नई दिल्ली: आज देवशयनी एकादशी है, यानी अब आप आज से अगले चार माह तक कोई भी शुभ कार्य नहीं कर पाएंगे. आषाढ़ शुक्ल एकादशी से कार्तिक शुक्ल एकादशी तक शयनकाल होता है.
इसी कारण कोई भी इन चार माह के बीच हिंदू परिवार में विवाह जैसा शुभ कार्य नहीं किया जाता है. क्या आप जानते हैं कि देवशयनी एकादशी को हरिशयनी एकादशी के नाम से भी जाना जाता है. बता दें कि ऐसा माना जाता है कि इस दिन से भगवान विष्णु पाताल लोक में राजा बलि के यहां चार महीने तक पहरा देने के लिए जाते हैं. इस दौरान लोग मुंडन, उपनयन संस्कार, भवन निर्माण, गृह प्रवेश और वैवाहिक संस्कार जैसे कार्य नहीं करते हैं.
इस बीच सावन के पवित्र श्रावण मास आता है जिसमें एक महीने तक भगवान शिव की पूजा का विशेष महत्व होता है. इसके पश्चात गणेश चतुर्थी व्रत होता है, गणपति की स्थापना कर उनका पूजन किया जाता है तथा उसके पश्चात देवी दुर्गा की आराधना के नौ दिन शारदीय नवरात्रि आती है.