नई दिल्ली : आपने अपने बड़े-बुजुर्गों से सुना ही होगा कि गुरुवार के दिन कुछ ऐसे काम हैं जिन्हें हमें कभी भूलकर भी नहीं करने चाहिए, आज हमारी खबर के माध्यम से जानें कि ऐसे वो कौन से काम हैं जिन्हें करने से हमारे जीवन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है.
गुरुवार के दिन इन कामों को करने से आपको जीवन में आर्थिक तंगी का सामना भी करना पड़ सकता है. आप भी अगर सुखद पारिवारिक जीवन, शिक्षा, ज्ञान और धन इनकी कृपा से ही प्राप्त होता है .
क्या न करें
1) गुरुवार के दिन न तो घर में और न ही बाहर खिचड़ी का सेवन करें.
2) भूलकर भी कभी पिता,गुरू और साधु-संत का अपमान न करें.
3) आज गुरुवार के दिन भूलकर भी नाखून को न कांटे.
4) महिलाओं को आज के दिन बाल नहीं धोने चाहिए, ऐसा करने से माना गया है कि संपत्ति और साथ ही संपन्नता सुख में कमी आती है.