भुवनेश्वर: अहमदाबाद में आज सुबह सुरक्षा के घेरे में भगवान जगन्नाथ की 140वीं रथयात्रा को निकाला गया. यह यात्रा सुबह 7.30 बजे इमामी जगन्नाथ मंदिर से शुरू हुई. उड़ीसा में भी मंदिर के अलावा सप्तदेवलायों में भी जगन्नाथ रथ यात्रा महोत्सव को मनाया जाएगा.
बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने भी अहमदाबाद के जगन्नाथ मंदिर में सुबह की मंगल आरती में शामिल हुए. जगन्नाथ रख उत्सव आषाढ़ शुकिल पक्ष की द्वितीया से आरंभ करके शुक्ल एकादशी तक मनाया जाता है. बता दें कि इस दौरान अपने हाथों से रथ को खिंचना बेहद शुभ माना जाता है. सुबह चार बजे मंगला आरती और खास खिचड़ी का भोग भगवान को लगाया गया, भगवान की मंगला आरती के साथ ही हजारों भक्तों ने भगवान जगन्नाथ के दर्शन किए.
दरअसल ऐसी मान्यता है कि हर साल ज्येष्ठ मास की स्नान पूर्णिमा के दिन जगन्नाथ स्वामी बीमार पड़ जाते हैं, जिसके कारण वो आने वाले 15 दिनों तक अपने भक्तों को दर्शन नहीं देते हैं. उनके कपाट बंद रहते हैं और इन दिनों वो आराम करते हैं.
आज सुबह साढ़े नौ बजे परिक्रमा मार्ग स्थित विश्राम वट में भगवान जगन्नाथ मंदिर में रथयात्रा महोत्सव पर छप्पन भोग लगाया जाएगा. साढ़े तीन बजे मंदिर से रथयात्रा निकाली जाएगी. जहां तक बात की जाए रथ की तो जगन्नाथ उनके भाई बलराम और बहन सुभद्रा के तीन रथ बनाए जाते हैं. ये सभी रथ लकड़ी के बने होते हैं.