रविवार से शुरू होगी भगवान जगन्नाथ जगन्नाथ की रथयात्रा, जानिए इससे जुड़ी कई रोचक बातें

अहमदाबाद: शहर में भगवान जगन्नाथ की 140वीं रथयात्रा 25 जून-रविवार-को निकलेगी. इस बार की रथयात्री की विशेषता यह है कि भगवान जगन्नाथ यदुवंशी वेष धारण कर आम जनता को दर्शन देने निकलेंगे.
शहर के जमालपुर स्थित ऐतिहासिक जगन्नाथ मंदिर से अषाढ़ी दूज के दिन निकलने वाली रथयात्रा के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. अहमदाबाद की रथयात्रा उड़ीसा के जगन्नाथ पुरी के बाद देश की दूसरी सबसे बड़ी रथयात्रा मानी जाती है. इसमें भगवान जगन्नाथ, अपने भाई बलभद्र व बहन सुभद्रा के साथ शहर के पारंपरिक मार्ग से नगर भ्रमण पर निकलते हैं.
इस बार मुख्यमंत्री विजय रुपाणी व उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल एक साथ पहिन्द विधि करेंगे. पहिन्द विधि के तहत सोने के झाड़ू से भगवान के मार्ग को साफ किया जाता है. इसके बाद भगवान के रथ खींचकर सुबह सात बजे शुभारंभ होता है. रथयात्रा सुबह सात बजे निकलेगी.
इससे पहले सुबह चार बजे मंगला आरती होगी. इसके बाद विशिष्ट भोग (खिचड़ी) लगाया जाएगा. मंगला आरती के अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह उपस्थित रहेंगे.
101 ट्रक, 19 गजराज-
14 किलोमीटर लंबी रथयात्रा में सबसे आगे 19 श्रृंगारित गजराज होंगे. इसके साथ भारतीय संस्कृति की झांकी पेश करते 101 सुशोभित ट्रक, अंग करसत व विभिन्न प्रकार की कलाबाजियां करते 30 अखाड़े, 18 भजन मंडलियां के साथ 3 बैंडबाजे वाले भी शामिल होंगे. साधु-संत व भक्तों के साथ करीब 1200 खलासी रथ खींचेंगे.
इस रथयात्रा में हरिद्वार, अयोध्या, नासिक, उज्जैन, जगन्नाथपुरी व सौराष्ट्र सहित देश भर से करीब 2 हजार से ज्यादा साधु-संत भाग लेंगे. इस बार रथयात्रा से पहले आदिवासी नृत्य व रास-गरबा का विशेष कार्यक्रम रखा गया है.रथयात्रा के दौरान 30 हजार किलो मूंग, 500 किलो जामुन, 300 किलो कैरी, 400 किलो ककड़ी- अनार तथा 2 लाख उपेरणा प्रसाद में दिए जाएंगे।
24 को सोनावेष-
रथयात्रा के एक दिन पहले 24 जून को भक्त भगवान के सोनावेष का दर्शन कर सकेंगे. दोपहर बाद तीन बजे तीनों रथों की पूजा होगी. 4 बजे शहर शांति समिति के सदस्य आएंगे. शाम छह बजे मुख्यमंत्री रुपाणी व उपमुख्यमंत्री पटेल की ओर से विशिष्ट पूजा व आरती की जाएगी. रात आठ बजे महाआरती होगी.
रथयात्रा का मार्ग-
अहमदाबाद के जमालपुर स्थित जगन्नाथ मंदिर से रविवार सुबह 7 बजे प्रस्थान होने वाली रथयात्रा का मार्ग इस प्रकार रहेगा.
सुबह 7: 00 बजे : जगन्नाथ मंदिर से रथयात्रा का शुभारंभ.
सुबह 9 बजे : महानगर पालिका परिसर.
सुबह 9: 45 बजे : रायपुर चकला.
सुबह 10:30 बजे : खाडिया चौराहा.
सुबह 11:15 बजे : कालूपुर चौराहा.
दोपहर 12 बजे : सरसपुर.
दोपहर 1:30 बजे : सरसपुर से वापसी.
दोपहर 2 बजे : कालूपुर चौराहा.
दोपहर 2:30 बजे : प्रेम दरवाजा.
दोपहर 3:15 बजे : दिल्ली चकला.
दोपहर 3:45 बजे : शाहपुर दरवाजा.
शाम 4.30 बजे : आर. सी. हाईस्कूल.
शाम 5 बजे : घी कांटा.
शाम 5:45 बजे : पानकोर नाका.
शाम 6:30 बजे : माणेक चौक.
रात 8.30 बजे : रथयात्रा वापस जमालपुर स्थित निज मंदिर पहुंचेगी.
रथयात्रा में सुरक्षा इंतजाम-
इस बार रथयात्रा के विशेष सुरक्षा इंतजाम है 18  किलोमीटर के रूट पर चप्पे चप्पे पर पुलिस की निगरानी है. यू ऐ वी से आसमान से नजर रखी जा रही है हर रोज सुरक्षा की रिहर्सल की जा रही पूरे रुट  की निगरानी के लिए विशेष दस्ते बने है जो पूर्व में रथ यात्रा की निगरानी करते रहे है उन अधिकारियों को जिम्मा सौंपा गया है.
admin

Recent Posts

हिमंत सरकार ने असम में शुरू किया नामकरण, करीमगंज जिले का नाम बदलकर ‘श्रीभूमि’ रखा

असम की हिमंत बिस्वा सरकार ने राज्य में नामकरण करना शुरू कर दिया है। मंगलवार…

16 minutes ago

महाराष्ट्र में पहले चरण और झारखंड में दूसरे चरण का मतदान आज, दिल्ली में पॉल्यूशन से लोगों को मिली थोड़ी राहत

नई दिल्ली: झारखंड में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर दूसरे चरण का मतदान आज यानी 20…

18 minutes ago

हिंदू से मुस्लिम बने AR रहमान का पत्नी से हुआ तलाक, 29 साल बाद साथ छोड़ गईं सायरा

सायरा ने अपने बयान में कहा है कि उन्होंने यह फैसला रिश्ते में भावनात्मक तनाव…

37 minutes ago

5 राज्यों की 15 विधानसभा सीटों और 1 लोकसभा सीट पर मतदान शुरू, UP में कांटे की टक्कर

आज यानी बुधवार को महाराष्ट्र विधानसभा की सभी 288 सीटों और झारखंड में दूसरे चरण…

56 minutes ago

कब है उत्पन्ना एकादशी, जानिए शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, महत्व और सही तिथि

नई दिल्ली: उत्पन्ना एकादशी हिंदू धर्म में अत्यधिक पवित्र और फलदायी व्रत माना जाता है।…

59 minutes ago

UP Bypolls: चुनाव आयोग बोला पुलिस न उठाए बुर्का, अखिलेश अब…

उत्तर प्रदेश में आज 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं। सोमवार को चुनाव…

1 hour ago