Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • आज है रमजान का आखिरी जुमा, फिर भी नहीं मिली सरकारी छुट्टी

आज है रमजान का आखिरी जुमा, फिर भी नहीं मिली सरकारी छुट्टी

आज रमजान का आखिरी जुमा है लेकिन जमात उल विदा पर सार्वजनिक अवकास को रद्द कर दिया गया है. एक दिन पूर्व इसे लेकर काफी चर्चाएं भी हुई लेकिन फैसला इसके विपरीत ही निकला.

Advertisement
  • June 23, 2017 7:17 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: आज रमजान का आखिरी जुमा है लेकिन जमात उल विदा पर सार्वजनिक अवकास को रद्द कर दिया गया है. एक दिन पूर्व इसे लेकर काफी चर्चाएं भी हुई लेकिन फैसला इसके विपरीत ही निकला.
 
मुख्यमंत्री द्वारा जिन 15 छुट्टियों को रद्द किया गया उनमें जमात उल विदा पर होने वाला अवकाश भी शामिल है. कैबिनेट के इस फैसले पर फिलहाल कोई बदलाव नहीं किया गया है. गौरतलब है कि यूपी चुनाव जितने के बाद मुख्यमंत्री पद संभालते ही योगी आदित्यनाथ ने कई छुट्टियों को रद्द कर दिया था, लेकिन ध्यान दें कि ईद उल फितर पर अवकाश रहेगा.
 
 
आज मुस्लिम समुदाय के लोग इस पाक और मुबारक महीने को विदाई देंगे. आज मस्जिदों में जुटने वाली भीड़ को मद्देनजर रखते हुए खासे इंतजाम भी कर लिए गए हैं. ‘अलविदा-अलविदा या शहरुल रमजान’ सुनकर रोजदारों की आंखों में आंसू छलक पड़ते हैं
 

Tags

Advertisement