नई दिल्ली : शुक्रवार का दिन मां संतोषी का माना जाता है, अगर आप भी घर में सुख-शांति और धन-समृद्धि आती है. आप भी अगर अपनी सभी मनोकामनाओं को पूर्ण करना चाहते हैं तो आज की हमारी ये खबर आपके लिए खास है. 16 शुक्रवार व्रत रखने से मन में संतोष की भावना पैदा होती है, मां की कृपा से सभी चिंताओं से मुक्ति मिल जाती है.
संतोषी मां का व्रत
सुबह सूर्योदय से पहले उठे और घर की साफ-सफाई कर लें. नहाने के बाद स्वच्छ वस्त्र धारण करें, घर में बने हुए मंदिर में मां की मूर्ति को स्थापित करें. जल से भरा पात्र लें और उसपर एक कटोरी रखकर उसमें गुड़ और चना रखें. मां की पूजा-आराधना करने के बाद कथा भी सुने, आरती करने के बाद गुड़ और चने को सभी लोगों में प्रसाद के तौर पर बांट दें. 16 शुक्रवार तक मां का व्रत रखें और आखिरी शुक्रवार को उद्यापन करें.
1) अगर आपने शुक्रवार का व्रत रखा है तो इस बात का विशेष ध्यान रखें कि किसी भी खट्टी चीज को न तो खाएं और न ही उसका स्पर्श करें.
2) इस बात का भी खास ध्यान रखें कि आज के दिन आपके परिवार के सदस्य भी किसी खट्टी चीज का सेवन न करें.