नई दिल्ली : रविवार का दिन भगवान सूर्य का माना जाता है, अगर काफी समय से किसी इच्छा को दिल में लिए घूम रहे हैं तो आज की हमारी इस खबर के माध्यम से जानें कि इच्छापूर्ति के लिए रविवार के दिन आपको क्या करना चाहिए.
आज के दिन सूर्य देव की आराधना की जाती है, आप भी अगर किसी मनोकामना को पूर्ण होते देखना चाहते हैं तो आप रविवार के दिन एक काम कर सकते हैं और वो ये है कि आज के दिन व्रत कर सकते हैं, क्योंकि सूर्य देव के लिए रखा गया है व्रत सबसे श्रेष्ठ माना जाता है.
व्रत को करने से सुख और शांति मिलती है, अब आपके जहन में ये सवाल आ रहा होगा कि कैसे करें व्रत की पूजा तो नीचे दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें. सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करने के बाद तांबे के लोटे में जल लेकर उसमें फूल, चावल डालें और फिर सच्चे मन से यूर्य मंत्र का जाप करते हुए भगवान सूर्य को अर्घ्य दें.
इन नियमों का पालन जरूर करें
1) हर रोज सूर्योदय से पहले स्नान कर लेना चाहिए.
2) स्नान करने के बाद सूर्यनारायण को तीन बार अर्घ्य देकर प्रणाम करें.
3) संध्या के समय एक बार फिर से सूर्य को अर्घ्य देकर प्रणाम करें.
4) सूर्य के मंत्रों का जाप श्रद्धापूर्वक करें.
5) रविवार के दिन इस बात का विशेष ध्यान रखें कि तेल, नमक आदि का सेवन न करें, साथ ही एक ही समय भोजन करें.