नई दिल्ली : रविवार का दिन भगवान सूर्य का माना जाता है, अगर आप भी धन-धान्य, सुख-समृद्धि प्राप्त करना चाहते हैं तो सूर्य देव की पूजा करें क्योंकि वह यश और वैभव के देवता हैं.
क्या आप भी आर्थिक तंगी से जुझ रहे हैं और लाख कोशिशों के बाद भी हाथ में पैसा रुक नहीं रहा है, जिस कारण समाज में लोग आपको सम्मान की नजर से नहीं देखते तो नीचे दी गए उपायों को कर आप भी धन और सम्मान दोनों दिला सकता है.
उपाय
1) रात को सोने से पहले अपने सिरहाने के पास एक गिलास दूध भरकर सो जाएं.
2) इस बात का लेकिन खास ख्याल रखें कि रात को सोते समय आपका हाथ गिलास पर न लग जाए.
3) सुबह स्नान करने के बाद इस दूध को ले जाए और इसे बबूल के पेड़ की जड़ में डाल दें.
4) प्रत्येक रविवार को ऐसा करने से आर्थिक तंगी तो दूर होगी ही साथ ही आपको सुख-समृद्धि भी प्राप्त होगी.