नई दिल्ली : आज भारत में अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जाएगा, ये पर्व वैशाख महीने के शुक्ल पक्ष के तीसरे दिन मनाया जाता है. इस पर्व की खास बात ये है की ये पर्व सुख और समृद्धि से जुड़ा हुआ है.
इस पर्व को हिंदु और जैन समुदाय के लोगों के लिए बेहद खास महत्व रखता है. बता दें की जैन समुदाय के लोगों को ऐसा मानना है की आज के दिन भगवान परशुराम का जन्म हुआ था, इसी वजह से वह आज के दिन को परशुराम जयंती के रूप में मनाते हैं. गणपति जी और मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए आज के दिन भक्त उनकी पूजा करते हैं.
गौरतलब है की ऐसा माना गया है की भगवान गणेश और ऋषि वेद व्यास ने महाकाव्य महाभारत को लिखने की शुरुआत भी इसी दिन से की थी. आज के दिन सोना खरीदने से ऐसी मान्यता है की जीवन में खुशहाली और समृद्धि आती है.
आज के दिन सुबह जल्दी उठकर घर की सफाई करने के बाद स्नान करें.
घर के मंदिर को अच्छे से साफ करें और फिर विष्णु भगवान की मूर्ति या चित्र को साफ और स्वच्छ स्थान पर स्थापित कर पूजन शुरू करें.
पूजा शुरू करने से पहले इस बात का खास ध्यान रखें की सबसे पहले भगवान विष्णु को पंचामृत से स्नान कराएं.
इसके बाद भगवान विष्णु को पूजा में जौ, चावल और चने की दाल अर्पित करें.
इसके बाद विष्णु कथा और विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें.
पूजा करने के बाद सभी को प्रसाद वितरित करें.
क्या है पूजा का शुभ मुहूर्त
आज अक्षय तृतीया के खास मौके पर आपके जहन में अब ये सवाल आ रहा होगा की पूजा करने का शुभ मुहूर्त क्या है, तो आप लोगों को बता दें की सुबह 10:29 बजे से 12:18 बजे तक पूजन का शुभ मुहूर्त है.