नई दिल्ली : मंगलवार के दिन हनुमान जी की आराधना की जाती है, आज का दिन बेहद खास इसलिए भी है क्योंकि आज हनुमान जयंती का अवसर है. आज हम आपको अपनी खबर के माध्यम से बताने जा रहे हैं की पूजा शुरू करने से पहले आपको किन बातों और नियमों का खास ख्याल रखना चाहिए. 120 सालों बाद अब विशेष संयोग बन रहे हैं.
बता दें की हनुमान जी को भगवान शिव का 11वां अवतार माना गया है, जिनका जन्म धरती पर श्रीराम की भक्ति के लिए हुआ था. नीचे दी गई कुछ बातों का विशेष रूप से ध्यान रखें.
1) आज के दिन हनुमान जी की पूजा-अर्चना शुरू करने से पहले उनके सामने घी या फिर चमेली के तेल के दीपक को अवश्य जलाएं.
2) इस बात का विशेष ध्यान रखें की भोग लगाने के लिए आप जिस भी प्रसाद को तैयार कर रहे हैं उसे आप स्नान करने के बाद भी बनाएं. शुद्ध साम्रगी से प्रसाद को तैयार करें.
3) आज यानी की हनुमान जयंती के दिन अगर आप हनुमान जी को चोला चढ़ाते हैं तो उनकी कृपा तो आप पर होती ही है साथ आपकी सभी मनोकामनाएं भी पूरी होती है.