नई दिल्ली : आप भी नवरात्रों में मां दुर्गा के 9 रूपों की आराधना करते होंगे, अगर आप भी मां को प्रसन्न करना चाहते हैं और अपने कष्टों से छुटकारा पाने के बारे में सोच रहे हैं तो आज हमारी खबर के माध्यम से जानिए की आपको नवरात्रि में क्या करना चाहिए और क्यों नहीं करना चाहिए.
नवरात्रि में करें ये काम
1)प्रतिदिन पूजा करते समय मां दुर्गा के 108 नामों का जाप करें.
2) घर के मंदिर में अखण्ड ज्योत जरूर जगाएं.
3) मां की पूजा करने से पहले गणेश जी का ध्यान जरूर करें.
4) 12 साल से कम उम्र की बच्चियों को प्रतिदिन फल, पेटे का प्रसाद जरूर दें.
भूलकर भी न करें ये काम
1) मां की आराधना करते समय शरीर को हिलाएं नहीं और न ही मंत्र को गा गा कर जाप न करें.
2) अपने विचार और मन को पवित्र रखें.
3) भूलकर भी अपनी मां या उन्हीं की उम्र की अन्य महिलाओं का अपमान न करें.
4) भूलकर भी अपशब्दों का इस्तेमाल न करें.