नई दिल्ली : आज नवरात्र का पांचवां दिन है, माता की पूजा के लिए यह दिन बेहद खास है, इस दिन मां दुर्गा के पांचवे स्वरूप देवी स्कंदमाता की पूजा होती है.
मां स्कंदमाता की पूजा करने से हर मनोकामना पूरी होती है. मां को प्रसन्न करने पर मोक्ष की प्राप्ति होती है. मोक्ष का मतलब होता है हर मुसीबत से छुटकारा पाना. संतान की प्राप्ति भी होती है.
मां की पूजा एक बहुत ही खास विधि से की जाती है. मां स्कंदमाता की पूजा करने से साधक का आलौकिक तेज और भी बढ़ जाता है. जो भी माता के भक्त दुर्गा मां की उपासना कर रहे हैं उनके लिए आज का दिन बहुत खास है.
मां स्कंदमाता की पूजा करते वक्त कुश या कंबल का आसन लेना चाहिए. नवरात्र के पिछले चार दिन जो पूजा विधि आपने अपनाई है आज भी वही विधि आपको अपनाना है.
मां स्कंदमाता की पूजा के दौरान इन मंत्रों का जाप करना चाहिए-
सिंहासनगता नित्यं पद्माश्रितकरद्वया शुभदास्तु सदा देवी स्कंदमाता यशस्विनी
स्कंदमाता को खुश करने के लिए पूजा में उन्हें कमल का फूल जरूर चढ़ाएं. मां को चम्पा का भी फूल चढ़ाया जाता है. आज के दिन माता को अलसी का भोग और केले का भोग जरूर लगाएं.