Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • नवरात्रि में ये टोटका दूर करेगा आपकी तंगी, जल्द होगी धन की प्राप्ति…

नवरात्रि में ये टोटका दूर करेगा आपकी तंगी, जल्द होगी धन की प्राप्ति…

आज नवरात्रि का तीसरा दिन है, आज के तीन मां दुर्गा के तीसरे रूप देवी चंद्रघंटा की पूजा की जाती है. लेकिन आज हम अपनी आपको एक ऐसा टोटका बताने जा रहे हैं जिस करने से आपके जीवन में चल रही धन की तंगी खत्म हो जाएगी और जल्द ही आपको धन लाभ होगा.

Advertisement
  • March 30, 2017 4:24 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: आज नवरात्रि का तीसरा दिन है, आज के तीन मां दुर्गा के तीसरे रूप देवी चंद्रघंटा की पूजा की जाती है. लेकिन आज हम अपनी आपको एक ऐसा टोटका बताने जा रहे हैं जिस करने से आपके जीवन में चल रही धन की तंगी खत्म हो जाएगी और जल्द ही आपको धन लाभ होगा.
 
दरअसल, कई लोग धन की तंगी सो काफी परेशान रहते हैं. धन की इच्छा रखते हुए वे लोग तरह-तरह के उपाय और टोटके करते हैं. सालों-साल उपाय करने के बावजूद भी उन्हें धन की प्राप्ति नहीं होती है, लेकिन अब आपको घबराने की जरूरत नहीं है. लेकिन आज जो हम आपको टोटका बताने जा रहे हैं उससे आपको धन की प्राप्ति जरूर हो सकती है. ये टोटका है…
 
 
मान्यताओं के अनुसार नवरात्रि में किसी दिन बंद शांत कमरे में उत्तर दिशा की ओर मुख करते पीला आसन लगाकर बैठ जाएं. सामने दीपक जलाएं. ये दीपक संध्या तक जलने चाहिए. इन नौदज दीपकों के सामने लाल चावल की एक ढेरी बनाकर उस पर श्रीयंत्र रखें. इसके बाद श्रीयंत्र की विधिवत पूजा करें. अब इस श्रीयंत्र को घर के पूजा स्थल में स्थापित करें. इससे आपको जल्द ही धन लाभ होगा.
 
 
वहीं आज नवरात्रि के तीसरा दिन देवी चंद्रघंटा की पूजा की जाती है. यूं तो माता दुर्गा का हर रूप निराला है. लेकिन, माता चंद्रघंटा का रूप भक्तों का संकट हरने वाला है. आज की दिन भय से मुक्ति और अपार साहस प्राप्त करने का होता है. मां चंद्रघंटा को प्रसन्न करने से शांति मिलती है.
 
तीसरे दिन की पूजा का विधान थोड़ा अलग होता है. अगर मां को एक खास भोग लगाया जाए तो मां की कृपा बरसती है. मां को सफेद फूलों के साथ-साथ लाल फूल भी चढ़ाए जाते हैं, गुड़ और लाल सेब मां को बहुत पसंद आते हैं. मां को प्रसन्न करने के लिए घंटा और ढोल-नगाड़े बजाकर पूजा करना चाहिए. आरती के वक्त घंटा जरूर बजाएं. इस पूजा के बाद प्रसाद के रूप में गाय का दूध चढ़ाया जाता है.
 
मां चंद्रघंटा की पूजा एक महामंत्र के बिना अधूरी ही कहलाएगी. वह महामंत्र है-  ‘या देवी सर्वभूतेषु मां चंद्रघंटा रूपेण संस्थिता नमस्तस्यै नसस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:’ ये मां का महामंत्र है जिसे पूजा पाठ के दौरान जपना होता है.

Tags

Advertisement