नई दिल्ली : आज शनिवार के दिन भगवान शनि की पूजा-आराधना की जाती है, लोगों के जहन में एक सवाल घूमता रहता है की आज के दिन कहीं उनसे ऐसा कोई काम न हो जाए जिस वजह से शनि देव उनसे रूष्ठ हो जाएं.
शनि देव के क्रोध से बचने के लिए इसका एकमात्र रास्ता सिर्फ संकट मोचन हैं, जी हां, हनुमान जी का जन्म मंगलवार के दिन हुआ था इसलिए मंगलवार का एक खास महत्व है, इन दिन कुछ उपायों को करने से जीवन के सभी कष्ट आदि दूर हो जाते हैं.
याद रखें की आज के दिन शनि देव के दर्शन के बाद हनुमान जी के दर्शन भी जरूर करें, ऐसा करने से साढ़ेसाती से जुड़ी परेशानी से छुटकारा मिल जाता है. आज हम आपको कुछ उपाय बताने जा रहें है की आपके कैसे एक-साथ दोनों देवताओं की कृपा होगी.
1) मंगलवार और शनिवार के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करने के बाद नवग्रह मंदिर में जाकर दोनों देवताओं का जल स्नान करवाएं और फिर विशेष सामाग्री से पूजा करें.
2) पूजा करते वक्त शनि देव को चावल, फूल, तेल, तिल, काले वस्त्र और हनुमान जी को लाल चंदन, सिंदूर, फूल, चावल और लाल वस्त्र चढ़ाएं।
3) आज के दिन तिल से बनें हुआ व्यंजन और हनुमान जी को गुड़ से बने व्यंजनों से ही भोग लगाएं, ऐसा माना गया है की इससे वह जल्दी प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तओं पर अपनी कृपा बनाए रखते हैं.