नई दिल्ली : आज गुरुवार का दिन शास्त्रों के मुताबिक धर्म का दिन माना गया है, हमारे हिंदू धर्म में कुछ ऐसे नियम हैं जिस कारण हमें वीरवार को कुछ ऐसे काम हैं जो नहीं करने चाहिए.
बहुत से ऐसे लोग भी हैं जिन्हें आज के दिन किन कामों को नहीं करना चाहिए उसके बारे में जानकारी ही नहीं है जिस वजह से वह अंजाने में गलती कर बैठते हैं और उन्हें इस बात का अफसोस उस वक्त होता है जब उन्हें भारी क्षति पहुंचती है.
इन कामों को भूलकर भी वीरवार के दिन न करें
1) अगर आप संतान के लिए सब अच्छा सोचते हैं तो आज वीरवार के दिन कभी बालों को न धोएं.
2) भूलकर भी आज के दिन नाखुन नहीं काटने चाहिए.
3) अगर आप किसी नए काम की शुरुआत करने की सोच रहे हैं तो आज के दिन किसी भी नए काम की शुरुआत न करें.
4) आज भूलकर भी नॉनवेज व शराब जैसी चीजों का सेवन न करें.
5) वीरवार के दिन भूलकर भी कपड़ों को न धोएं,