Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • मंगलमय जीवन की कामना होगी पूरी अगर करेंगे हनुमान जी का ध्यान

मंगलमय जीवन की कामना होगी पूरी अगर करेंगे हनुमान जी का ध्यान

नई दिल्ली : आज मंगलवार के दिन हनुमान जी का होता है, हर दिन के लिए एक ग्रह है. मंगल ग्रह बेहद ही तेजस्वी होता है अगर ये किसी पर प्रसन्न हो जाएं तो उसका जीवन मंगलमय होने में फिर देर नहीं लगता. साथ ही इनकी पूजा करने से हनुमान जी से प्रसन्न होते हैं.  […]

Advertisement
  • March 21, 2017 11:35 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : आज मंगलवार के दिन हनुमान जी का होता है, हर दिन के लिए एक ग्रह है. मंगल ग्रह बेहद ही तेजस्वी होता है अगर ये किसी पर प्रसन्न हो जाएं तो उसका जीवन मंगलमय होने में फिर देर नहीं लगता. साथ ही इनकी पूजा करने से हनुमान जी से प्रसन्न होते हैं. 
 
कई बार कुंडली में मंगल दोष होने की वजह से कष्ट उत्पन्न हो जाते हैं. इसके लिए अगर कुछ आसान से उपाय किए जाएं तो मंगल देवता और हनुमानजी दोनों ही प्रसन्न होकर जीवन में सुख-समृद्धि का वरदान देते हैं.
 
मंगल ग्रह को अनुकूल बनाए रखने के लिए अपनाएं ये उपाय
 
1)  ज्योतिषाचार्य से विचार कर मूंगा रत्नको धारण करें. अब आपके जहन में ये सवाल आ रहा होगा की मंगा रत्न ही क्यों तो आपकी जानकारी के लिए बता दें की मूंगा मंगल ग्रह का रत्न होता है. 
 
2) आप भी अगर किसी बीमारी से हमेशा ग्रस्त रहते हैं तो आज के दिन गुड़ और आटे का दान करें.
 
3) आपके भी घर में अगर क्लेश आदि होते हैं तो घर में शांति बनाए रखने के लिए आज के दिन बहते हुए पानी में लाल मसूर की दाल को बहाएं.
 
4) अगर सपंत्ति की प्राप्ति के लिए कामना करते हैं तो अपने बड़े भाई की सेवा करें और साथ ही कभी किसी के  धन या जमीन पर बुरी नजर कभी न रखें.
 
 
5) आप भी अगर विद्या की प्राप्ति चाहते हैं तो आज मंगलवार के दिन रेवड़ी को बहते हुए जल में बहाएं.
 
6) अगर आपके भी जीवन में दिन प्रतिदिन कर्ज का बोझ बढ़ता ही जा रहा है तो आज के दिन ऋणमोचक मंगल स्रोत का पाठ स्वयं करें या किसी ब्राह्मण से कराएं.

Tags

Advertisement