नई दिल्ली : आप अगर अपनी जिंदगी में धन संबंधी आर्थिक समस्या से जुझ रहे हैं तो आज शुक्रवार के दिन आप मां लक्ष्मी की आराधना कर उन्हें प्रसन्न कर सकते हैं.
आज हम आपको ऐसे ही कुछ उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें करने से आप मां की कृपा पा सकते हैं. नीचे दिए हुए उपायों को अपनाएं और अपनी जिंदगी में बदलाव देखें.
1) शुक्रवार के दिन सुबह जल्दी उठकर नहाने के बाद लाल या सफेद कपड़े पहनें और फिर मां की पूजा शुरू करें.
2) ॐ श्रीं श्रीये नम:, इस मंत्र का 108 बार जाप करें.
3) ऐसा माना जाता है की मां लक्ष्मी को सुगंधित धूप अतिप्रिय है, इसलिए पूजा के समय सुगंधित अगरबत्ती या धूप जरूर जलाएं.
4) पंडितों के मुताबिक मां लक्ष्मी को मीठे का भोग लगाएं, इसी के साथ ये भी माना जाता है की मां को गणेश जी प्रिय हैं और गणेश जी को लड्डू इसलिए शुक्रवार को लड्डू का भी भोग लगा सकते हैं. मीठे में आप खीर का भोग लगा सकते हैं क्योंकि मां को खीर अतिप्रिय है.
5) जब भी मां का ध्यान करें तो हाथ में एक सुपारी और तांबे का सिक्का जरूर रखें. अगर हो सके तो इस दिन मां की आराधना करने के बाद कन्याओं को भोजन कराएं.