Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • आर्थिक तंगी से निजात पाने के लिए वीरवार को जरूर करें ये काम

आर्थिक तंगी से निजात पाने के लिए वीरवार को जरूर करें ये काम

नई दिल्ली : भगवान की आराधना हमें प्रतिदिन करनी चाहिए साथ ही उनका धन्यवाद भी करना चाहिए, इसी के साथ वीरवार के दिन कुछ ऐसे काम हैं जो हमें सुबह जल्दी उठकर करने चाहिए.   अगर आपकी जिंदगी में धन संबंधी किसी भी तरह की आर्थिक समस्या है तो इस परेशानी से निजाते पाने के […]

Advertisement
  • March 2, 2017 7:35 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : भगवान की आराधना हमें प्रतिदिन करनी चाहिए साथ ही उनका धन्यवाद भी करना चाहिए, इसी के साथ वीरवार के दिन कुछ ऐसे काम हैं जो हमें सुबह जल्दी उठकर करने चाहिए.
 
अगर आपकी जिंदगी में धन संबंधी किसी भी तरह की आर्थिक समस्या है तो इस परेशानी से निजाते पाने के लिए वीरवार के दिन भगवान विष्णु और शुक्रवार की देवी मां लक्ष्मी की आराधना करने से आप उनकी कृपा प्राप्त कर सकते हैं. 
 
 
1) वीरवार के दिन सुबह जल्दी उठकर नहा लें और फिर उसके पश्चात घी का दीपक जलाकर भगवान व‌िष्‍णु की पूजा व व‌िष्‍णु सहस्रनाम का पाठ करें.
 
2) भगवान व‌िष्‍णु के पूजन में चने की दाल और गुड़ को अर्पित करें, धन संबंधी परेशान‌ियां दूर हो जाएंगी.
 
3)  वीरवार के दिन भूलकर भी किसी से न तो पैसे उधार लें और न ही उधार दें. इस दिन कमाई से प्राप्त धन घर आना शुभ है परंतु बाहर जाना अच्छा नहीं माना जाता.
 
 
4) वीरवार के दिन पीले रंग के कपड़े पहनने और माथे पर पीला चंदन अथवा केसर का तिलक करने से गुरु के शुभ फलों में बढ़ौतरी होती है.
 
5) धन प्राप्ति के लिए वीरवार और शु्क्रवार के दिन श्री सूक्त का पाठ करें.
 
6) वीरवार अथवा शुक्रवार के दिन किसी सौभाग्यवती स्त्री को सुहाग सामग्री दान करना शुभ फल प्रदान करता है, इससे मां लक्ष्मी खुश होती हैं.

Tags

Advertisement