नई दिल्ली : अगर आप भी अपनी किस्मत से परेशान आ चुकें हैं तो आज मंगलवार के दिन हनुमान जी की भक्ति कर उन्हें प्रसन्न करें. हमारे शास्त्रों में हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए कई उपाय बताए गए हैं.
नई दिल्ली : अगर आप भी अपनी किस्मत से परेशान आ चुकें हैं तो आज मंगलवार के दिन हनुमान जी की भक्ति कर उन्हें प्रसन्न करें. हमारे शास्त्रों में हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए कई उपाय बताए गए हैं. दिल में अगर कोई मनोकामना है जो पूरी नहीं हो रही तो हफ्ते में मंगलवार और शनिवार के दिन हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए इन उपायों को अपनाए और अपने सभी कष्टों को दूर करें.
मंगलवार सुबह जल्दी उठकर हनुमान जी की आराधना करने के साथ-साथ आप सबसे पहले श्रीगणेश जी को नमन कर उनसे आशीर्वाद प्राप्त करें इसके बाद श्रीराम व भगवान शिव की स्तुति करें. पूजा करते वक्त चमेली के तेल में सिंदूर मिला कर हनुमान जी को चोला चढ़ाएं, साथ ही जनेऊ, पान, फूल व इत्र अर्पित करें. सुंदर कांड का पाठ करने के बाद भोग लगाएं. अगर अपने कष्टों से निजात पाना चाहते हैं तो आप किसी गरीब को खाना खिलाकर भगवान को प्रसन्न कर सकते हैं जिससे आपके सभी दूख आदि दूर हो जाएंगे.