आज पूरे देशभर में महाशिवरात्रि पूरे धूमधाम से मनाई जा रही है, भगवान शिव के भक्त पूरे दिन व्रत कर अपनी मनोकामना पूरी करने की कामना कर रहे हैं. हिंदू कैलेंडर के अनुसार, यह पर्व माघ महीने की कृष्णपक्ष की चतुर्थदशी तिथि को मनाया जाता है.
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) February 24, 2017
जॉली एलएलबी 2 के अभिनेता अक्षय कुमार ने एक दिलचस्प ट्वीट किया है.
Saw this circulating on the internet May Shiv G take away all your problems faster than 4G हर हर महादेव #HappyMahaShivratri pic.twitter.com/6EqXW2n3ll
— Akshay Kumar (@akshaykumar) February 24, 2017