Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • उत्तराखंड: 3 मई को खोले जाएंगे केदारनाथ मंदिर के कपाट

उत्तराखंड: 3 मई को खोले जाएंगे केदारनाथ मंदिर के कपाट

विश्वप्रसिद्ध हिमालय पर्वत की गोद में बसे बाबा केदारनाथ मंदिर के कपाट इस साल 3 मई को दर्शन के लिए खोले जाएंगे. केदारनाथ मंदिर समिति के मुताबिक महाशिवरात्रि के अवसर पर केदारनाथ मंदिर के कपाट 3 मई को खोलने का मुहूर्त निकाला गया है.

Advertisement
  • February 24, 2017 6:09 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: विश्वप्रसिद्ध हिमालय पर्वत की गोद में बसे बाबा केदारनाथ मंदिर के कपाट इस साल 3 मई को दर्शन के लिए खोले जाएंगे. केदारनाथ मंदिर समिति के मुताबिक महाशिवरात्रि के अवसर पर केदारनाथ मंदिर के कपाट 3 मई को खोलने का मुहूर्त निकाला गया है. 
 
वहीं छह मई को बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने का मुहूर्त तय हुआ है. बता दें कि केदारनाथ के कपाट बदरीनाथ मंदिर के कपाट खुलने से पहले खोले जाने की परंपरा है.
 
केदारनाथ के कपाट के खुलने की तारीख के ऐलान के साथ ही चारधाम यात्रा की तैयारियां शुरू हो गई है. साल 2016 में देश-विदेश के विभिन्न क्षेत्रों से लगभग 16 लाख श्रद्धालु बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम पहुंचे थे. इस बार और भी ज्यादा श्रद्धालु के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है. जिसे देखते हुए सुरक्षा के इंतजाम भी मजबूत किए जा रहे हैं.
 
पिछले साल भारी बर्फभारी के बाद केदारनाथ के कपाट बंद कर दिए गए थे. इसके अलावा केदारनाथ व आसपास के इलाकों में मूसलाधार बारिश के कारण लैंडस्लाइड के चलते केदारनाथ का रास्ता बंद हो गया था. डस्लाइड के बाद कई यात्री फंस गए थें.

Tags

Advertisement