Advertisement

मौनी अमावस्या आज, इस उपाय से अशुभ बुध देगा शुभ फल

आज मौनी अमावस्या है. शास्त्रों के मुताबिक मौनी अमावस्या के दिन कुछ उपाय करने से पितृ शांति, काल सर्प दोष और चंद्रमा के विकार दूर होते हैं. दिन कुछ उपाय करने से पितृ शांति, काल सर्प दोष और चंद्रमा के विकार दूर होते हैं.

Advertisement
  • January 27, 2017 4:29 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : आज मौनी अमावस्या है. शास्त्रों के मुताबिक मौनी अमावस्या के दिन कुछ उपाय करने से पितृ शांति, काल सर्प दोष और चंद्रमा के विकार दूर होते हैं. 
 
प्राचीन धर्म ग्रंथों की मानें तो मौनी अमावस्या के दिन गंगा नदी में स्नान करना चाहिए और उसके बाद दान-पुण्य भी करना चाहिए. आज गंगा स्नान से इष्टदेव बेहद प्रसन्न होते हैं. साथ ही गंगा स्नान से मानसिक परेशानियां दूर होती हैं.
 
कैसे करें बुध को शांत
यदि आपका बुध ग्रह खराब है यानी अशुभ फल दे रहा है तो मौनी अमावस्या के दिन मौन व्रत रहकर तुलसी के पौधे का पूजन करें और तुलसी की पत्तियों का सेवन करें. साथ ही किन्नरों को हरी चूड़ियां और हरे रंग की साड़ी दान में देने से भी बुध ग्रह शांत होता है.
 
 
वहीं यदि आपका चंद्रमा अशुभ फल दे रहा है तो आप मौनी अमावस्या के दिन मौन व्रत करें. साथ ही आज मौनी अमावस्या के दिन 108 बार तुलसी परिक्रमा करें. इससे आपका चंद्र ग्रह शांत होगा और आप कुछ ही दिनों में फर्क महसूस करेंगे.
 
मुहूर्त
अमावस्या की शुरुआत- सुबह 05:01 बजे से 27/01/2017
समाप्ति- सुबह 05:36 पर 28/01/2017

Tags

Advertisement