Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • गुरुवार के दिन करें यह उपाय, जुड़ जाएंगे टूटे रिश्ते

गुरुवार के दिन करें यह उपाय, जुड़ जाएंगे टूटे रिश्ते

गुरुवार की महत्ता आपको बताने की जरूरत नहीं है. आप इससे भलीभांति परिचित होंगे, लेकिन गुरुवार को करने वाले कुछ कारगर उपायों को शायद आप नहीं जानते होंगे.

Advertisement
Do this things on Thursday you will get married
  • January 12, 2017 4:35 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

नई दिल्ली : गुरुवार की महत्ता आपको बताने की जरूरत नहीं है. आप इससे भलीभांति परिचित होंगे, लेकिन गुरुवार को करने वाले कुछ कारगर उपायों को शायद आप नहीं जानते होंगे. गुरुवार के दिन पूजा करने से विवाह संबंधी कई परिशानियां दूर होती हैं. कुछ लोग गुरुवार का व्रत भी करते हैं, ताकि विवाह में आ रही बाधा दूर हो. तो चलिए आज आपको बतातें हैं गुरुवार के दिन करने वाला वह उपाय जो शादी में आ रही अड़चनों को दूर करता है.
 
इन दो राशियों की जोड़ी शादी के लिए होती है परफेक्ट
गुरुवार के दिन प्रातः काल स्नान करके पीला वस्त्र धारण करें. उसके बाद नवग्रह मंदिर में बृहस्पति भगवान की मूर्ति पर दूध में केसर मिला और पवित्र जल (संभव हो तो गंगाजल) मिलाकर चढ़ाएं.
 
महिलाएं क्यों नहीं फोड़ सकतीं नारियल?
उसके बाद पीले फूल, पीला चंदन, पीला वस्त्र, हल्दी से रंगी हुई जनेऊ और पीला अन्न के साथ बृहस्पति भगवान की पूजा-अर्चना करें. अब पीले आसन पर बैठकर नीचे लिखे मंत्र का जप करें. जप 108 करें.
 
मंत्र-
जीवश्चाङ्गिर-गोत्रतोत्तरमुखो दीर्घोत्तरा संस्थित:
पीतोश्वत्थ-समिद्ध-सिन्धुजनिश्चापो थ मीनाधिप:।
सूर्येन्दु-क्षितिज-प्रियो बुध-सितौ शत्रूसमाश्चापरे
सप्ताङ्कद्विभव: शुभ: सुरुगुरु: कुर्यात् सदा मङ्गलम्।।
 
अंत में घी या कपूर की आरती करें और फिर क्षमा प्रार्थना के साथ पूजा का समापन करें और प्रसाद वितरण करें. साथ ही सामर्थ्य के अनुसार पीले कपड़े और पीली वस्तुओं का दान करें.

Tags

Advertisement