इलाहाबाद : संगम नगरी
इलाहाबाद में आज से माघ मेले की शुरुआत हो गई है. आज पौषपूर्णिमा के मौके पर गंगा में करीब 50 लाख श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाएंगे.
मेले को लेकर सुरक्षा चाक-चौबंद की गई है. मेला प्रशासन की रिपोर्ट के मुताबिक इस बार भीड़ ज्यादा होने वाली है. गुरुवार को पौषपूर्णिमा के मौके पर जहां, 50 लाख, मकर संक्रांति पर 75 लाख, मौनी अमावस्या पर 150 लाख, बसंत पंचमी पर 60 लाख, माघी पूर्णिमा पर 45 लाख, वहीं महाशिवरात्रि पर 15 लाख श्रद्धालुओं के स्नान करने की संभावना है.
मेला एक नजर में
12 जनवरी को पौषपूर्णिमा
14 जनवरी को मकर संक्रांति
27 जनवरी को मौनी अमावस्या
1 फरवरी को बसन्त पंचमी
10 फरवरी को माघी पूर्णिमा
24 फरवरी को महाशिवरात्रि
मिलेंगे सस्ते राशन और मिट्टी तेल
मेले में श्रद्धालुओं के लिए सस्ते राशन और मिट्टी तेल देने की कवायद हुई है. साथ ही साधु-संतों को खाना पकाने के लिए गैस का भी इंतजाम किया जाएगा. हालांकि इससे पहले भी मेले में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को प्रशासन की ओर से पानी, बिजली और रहने-खाने का इंतजाम किया जाता था.
श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए मेले में 14 गैस एजेंसियों को बुलाया गया है. साथ ही यदि श्रद्धालु खुद की गैस सिलेण्डर लेकर आते हैं तो वे मेले में रिफिल भी करा सकते हैं.