नई दिल्ली : हिन्दू धर्म में शुभ समय और मुहूर्त का बड़ा महत्व है. किसी भी नए या शुभ काम को शुरू करने से पहले मुहूर्त की जानकारी होनी चाहिए, क्योंकि काम की सफलता मेहनत के साथ-साथ मुहूर्त पर भी निर्भर करती है. आज हम आपको 2017 में गर्भाधान के शुभ मुहूर्त की जानकारी देंगे.
मानव जीवन में जितना महत्व शादी-विवाह को दिया जाता है उतना ही गर्भाधान को भी दिया जाता है. गर्भाधारण के लिए शुभ मुहूर्त का ध्यान रखना बेहद जरूरी है, ताकि स्त्री के गर्भ में प्रवेश करने वाली आत्मा पवित्र, सकारात्मक हो.
गर्भावस्था के लक्षण
गर्भावस्था का पता लगाना कई बार मुश्किल हो जाता है. गर्भ ठहरने का पहला लक्षण माहवारी का बंद होना होता है. साथ ही जी मचलाना, उल्टी होना, आदि लक्षण भी दिखाई देते हैं. गर्भधारण करने के बाद बच्चेदानी का बाहरी भाग मुलायम हो जाता है, हालांकि सबसे बेहतर होगा कि जब आपके गर्भ ठहरने का शक हो तो डॉक्टर से मिल लें.
साल 2017 में गर्भधारण के शुभ मुहूर्त
जनवरी- 1, 12, 28 और 31
फरवरी- 1 से लेकर 10 फरवरी तक शुभ हैं और उसके बाद 27 और 28 दिन अच्छे हैं.
मार्च- 1-11 और 27 से 30 अप्रैल तक
मई- 1-10 मई और 26-31
जून- 1-9 तक शुभ है और 24 से 30 जून उत्तम हैं.
जुलाई- 1-8 जुलाई और 24 से 31 तक
अगस्त- 1-7 और 22 से 30
सितंबर- 1 से 6 और 20 के बाद, क्योंकि 7-20 तक पितृ पक्ष है. जो कि गर्भाधान के लिए शुभ नहीं है.
अक्टूबर- 1-5 और फिर 20-31
नवंबर- 1-4 और 19 से 30
दिसंबर- 1, 3 और 19 और 31
टीम इंडिया चैंपियंस ट्राफी के लिए पाकिस्तान का दौरा करने के लिए राजी नही है.…
बिहार के मुजफ्फरपुर के सदर अस्पताल से एक बड़ी घटना सामने आई है.बच्ची पेट दर्द…
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लगातार प्रदूषण और ठंड बढ़ती जा रही है. मंगलवार रात को…
छंटनी को लेकर वाशिंगटन में 2200 कर्मचारियों को नोटिस भी जारी किया गया है। साउथ…
महाराष्ट्र में जहां सभी 288 सीटों के लिए मतदान हो रहा है. वहीं, झारखंड में…
सरफराज खान ने इसी साल टेस्ट के जरिए भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू…