नई दिल्ली. दिवाली के दिन हर कोई लक्ष्मी जी, कुबेर और गणेश जी की पूजा करते हैं, इन्हें पूजने से घर में धन की वर्षा होती है. हर कोई लक्ष्मी जी को खुश करना चाहता है, लेकिन अगर आप सच में लक्ष्मी जी को प्रसन्न करना चाहते हैं तो आपको छिपकली की पूजा करनी चाहिए.
जी हां, अगर आप छिपकली को मारेंगे नहीं या भगाएंगे नहीं और उसकी जगह उसकी पूजा करेंगे तो आपको कभी भी पैसों की कमी नहीं होगी. छिपकली को पूजने से आपके घर में धन की वर्षा होगी, हर तरह की समस्या का हल होगा और घर में हमेशा खुशियां रहेंगी.
झाड़ू को भी पूजें
भारतीय परंपरा के अनुसार दिवाली के दिन बहुत लोग झाड़ू खरीद कर उसकी पूजा करते हैं और अगले दिन इसे इस्तेमाल भी करते है. झाड़ू की पूजा करने से घर के सारे दोष दूर होते हैं.
हमेशा याद रखें कि झाड़ू को कभी पूजा घर, भंडार ग्रह और बेडरुम में न रखें. क्योंकि बेडरुम में झाड़ू रखने से वैवाहिक जीवन में अनबन शुरू हो जाती है. अगर झाड़ू काफी पुरानी हो जाए तो शनिवार के दिन ही पुरानी झाड़ू बदलनी चाहिए. इसके अलावा शनिवार को घर में साफ-सफाई का खास ध्यान रखना चाहिए.