Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • पटाखें न फोड़ें तो बेहतर पर जलाएं तो इस तरह रखें खुद का और बच्चों का ध्यान…

पटाखें न फोड़ें तो बेहतर पर जलाएं तो इस तरह रखें खुद का और बच्चों का ध्यान…

दिवाली खुशियों और रोशनी का त्योहार है लेकिन इन खुशियों में जरा सावधानी बरतकर हम वातावरण को प्रदूषण की कड़वाहट से बचा सकते हैं. इसलिए खुद की और परिवार की सुरक्षा के लिए जरूरी है कि पटाखे ना फोड़ें, लेकिन आप पटाखे जलाते भी हैं तो थोड़ा सावधानी बरतने की बेहद जरूरत है.

Advertisement
  • October 29, 2016 8:49 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली.  दिवाली खुशियों और रोशनी का त्योहार है लेकिन इन खुशियों में जरा सावधानी बरतकर हम  वातावरण को प्रदूषण की कड़वाहट से बचा सकते हैं. इसलिए खुद की और परिवार की सुरक्षा के लिए जरूरी है कि पटाखे ना फोड़ें, लेकिन आप पटाखे जलाते भी हैं तो थोड़ा सावधानी बरतने की बेहद जरूरत है.
 
ये हो सकती हैं दिक्कतें
ज्यादा पटाखे जलाने से वायु प्रदूषण के साथ-साथ ध्वनि प्रदूषण भी होता है. ध्वनि प्रदूषण की बात करें तो जब हम पटाखे जलाते हैं तो उसकी आवाज से ध्वनि प्रदूषण होता है. इससे कान के परदे खराब हो सकते हैं. साथ ही सुनने में दिक्कत, चिड़चिड़ापन और मानसिक परेशानियां भी हो सकती हैं. 
 
वहीं पटाखों से वायु प्रदूषण भी फैलता है जो सेहत के लिए बेहद हानिकारक होता है. हवा दूषित होने के कारण अस्थमा, हाई ब्लड प्रेशर के अलावा कई खतरनाक बीमारियां हो जाती हैं. इन सभी बिमारियों से खुद की और परिवार को सुरक्षा के लिए जरूरी है कि पटाखे न फोड़े. लेकिन अगर आप पटाखे जलाते भी हैं तो ऐसे में अपने और बच्चों ध्यान जरूर रखें. 
 
 
पटाखे जलाते समय इन बातों का रखें ध्यान…
 
  • आज हम आपको ऐसी ही कुछ महत्वपूर्ण बातें बताने जा रहे हैं जिन्हें पटाखे जलाते समय ध्यान रखना बहुत जरूरी है.
  • पटाखें कभी भी हाथ में लेकर ना जलाएं, चाहे वो बम हो या फुलझड़ी.
  • पटाखे जलाते समय इस बात का ध्यान रखें कि इसके लिए थोड़ी लंबी स्टिक का ही इस्तेमाल करें.
  • पटाखे जलाते समय ध्यान रखें कि उस वक्त आपके कपड़े ढीले ना हों या ऐसे ना हों जो लटक रहे हों.
  • पटाखे जलाने के बाद मुंह और हाथ अच्छे से धोएं क्योंकि पटाखों में कई तरह के केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है.
  • पटाखा जलाते समय हमेशा कॉटन के कपड़े पहनें चाहिए. साथ ही अपने दुपट्टे और स्कार्फ का ध्यान रखें.
  • पटाखे जलाते समय हमेशा अपने पैरो में जूते या चप्पल जरूर पहनकर रखें.
  • जहां आप पटाखे जला रहे हों उसके पास हमेशा पानी की व्यव्स्था जरूर रखें.
  • पटाखे कभी भी किसी बंद जगह में ना जलाकर हमेशा किसी खुली जगह में ही दलाएं.
  • ध्यान रखें कि आपको बच्चे कहीं पटाखे अपनी जेब में तो नहीं लेकर घूम रहे हैं.
  • ध्यान रखें कि जब कोई पटाखा आपके जलाने के बाद भी ना जले तो उसे हाथ में उठाने या उसके पास जाने से पहले उस पर डाल दें. साथ ही उसे दुबारा जलाने की कोशिश भी ना करें.
  • सबसे खास बात अगर पटाखे जलाते वक्त आपका स्किन थोड़ा जल भी जाता है तो उस पर सीधे बर्फ, बरनॉल, नीली स्याही न लगाकर तुरंत 10 मिनट तक पानी से धोएं. ऐसा करने से त्वचा की जलन कम होगी.
 
 

Tags

Advertisement