नई दिल्ली. आज छोटी दिवाली है. इसे नरक चतुर्दशी के नाम से भी जाना जाता है. ऐसी मान्यता है कि आज के दिन नरकासुर राक्षस का वध करके भगवान श्रीकृष्ण लौटे थे. उनके लौटने पर उन्हें सुगंधित तेल और उबटन से स्नान कराया गया था. नंदलाल की इसी जीत का जश्न कार्तिक महीने के 14वें दिन ‘नरक चतुर्दशी’ या ‘छोटी दिवाली’ के रूप में मनाया जाता है.
हम आपको बताते हैं वो उपाय जो आज जरुर करने चाहिए
1- घर की सजावट करें
घर की साफ सफाई और धनतेरस शॉपिंग के बाद अब वक्त है सजावट का. नए पर्दे और बेडशीट्स निकालें और घर को फर्निश करें. घर को लाइट्स और खूबसूरत कैंडल्स से सजाएं. अगर कुछ ट्रेडिश्नल करना हो तो आज के दिन भी दीये जलाने और रंगोली बनाने का रिवाज़ है. फूलों से घर को सोबर लुक भी दे सकते हैं.
2- उबटन लगाएं
माना जाता है कि श्री कृष्ण के शरीर पर लगा नरकासुर का खून साफ करने के लिए उन्हें उबटन लगाया गया था. तभी से इस दिन उबटन लगाने की परंपरा चली आ रही है. वैसे भी त्योहारों के इस मौसम में सजना संवरना हर कोई चाहता है. तो घर पर उबटन बनाएं और नहाने से पहले पूरे शरीर पर लगाएं.
3- नहाने से पहले मसाज करें
दक्षिण भारत की एक परंपरा के अनुसार आज के दिन लोग सुबह जल्दी उठकर तेल से पूरे शरीर की मालिश करते हैं. अगर पुराने रिवाजों को न भी मानते हैं तो ये काम कर ही सकते हैं. वैसे भी सर्दियां शुरु हो चुकी हैं और तेल की मालिश से शरीर में फुर्ती आएगी.
4- मिठाई, स्नैक्स बनाएं
कल के लिए मेन्यू तो तय कर ही लिया होगा आपने. आज भी कुछ आइटम्स जैसे, मिठाई या स्नैक्स बना लें. वैसे भी ‘दिवाली स्पेशल’ खाने की लिस्ट काफी लंबी होती है. इसलिए एक-दो चीज़ें आज ही तैयार कर लें कल वर्कलोड थोड़ा कम होगा.
5- दोस्तों, रिश्तेदारों से मिलने जाएं
फोन पर त्योहार की शुभकामनाएं देने से ज्यादा बढ़िया होता है किसी को खुद जाकर बधाई और तोहफे देना. इसलिए आपके जो यार-रिश्तेदार दूर रहते हैं उनसे आज मिलने जाएं. शनिवार और त्योहार है, तो जाहिर है उनकी भी छुट्टी ही होगी. वैसे भी दिवाली की पूजा और पकवान के बीच दूर दराज के लोगों संग मुलाकात अमूमन संभव नहीं हो पाती है.