सावधान ! धनतेरस पर भूल कर भी न खरीदें ये 5 चीजें

इस साल धनतेरस 28 अक्टूबर को है. पूरी दुनिया में चिकित्सा विज्ञान के विस्तार और प्रसार के लिए ही भगवान विष्णु ने दिवाली से दो दिन पहले धन्वंतरि का अवतार लिया था. इसलिए दिवाली के दो दिन पहले धनतेरस का त्योहार मनाया जाता है.

Advertisement
सावधान !  धनतेरस पर भूल कर भी न खरीदें ये 5 चीजें

Admin

  • October 25, 2016 5:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. इस साल धनतेरस 28 अक्टूबर को है. पूरी दुनिया में चिकित्सा विज्ञान के विस्तार और प्रसार के लिए ही भगवान विष्णु ने दिवाली से दो दिन पहले धन्वंतरि का अवतार लिया था. इसलिए दिवाली के दो दिन पहले धनतेरस का त्योहार मनाया जाता है.
 
धनतेरस पर हर कोई अपने घर में सुख समृद्ध‌ि लाने के ल‌िए कोई नया समान जरूर खरीदता है. इसल‌िए धनतेरस पर हर दुकान पर भीड़ लगी होती है. लेकिन जरूरी नहीं कि आप कुछ भी खरीद लें. अपनी आर्थ‌िक उन्नत‌ि के ल‌िए इस साल धनतेरस पर खरीददारी करते समय इन बातों का जरूर रखें ध्यान और इन पांच चीजों की खरीददारी करने से बचें
 
कांच की वस्तुएं
कांच का बना कोई भी सामान न खरीदें. चाहे वो बर्तन हो या चाहे कोई भी सजावट की सामग्री.
 
एल्युम‌िन‌ियम के बर्तन
एल्युमिनियम के बर्तन का भी राहु से संबंध‌ित वस्तु होने के कारण इनकी भी खरीददारी नहीं करनी चाहिए.
 
लोह के बर्तन
धनतेरस के दिन लोहे का सामान भी नहीं खरीदना चाहिए. इसके अलावा चाकू, कैंची, छूरी खरीदने से बचें.
 
सोने के गहने
इस दिन सोने के गहनों को खरीदने की बजाए हीरे और चांदी के गहने खरीदना ज्यादा शुभ माना जाता है. इसके अलावा सोना खरीदना ही है तो सोने का ब‌िस्कुट खरीद सकते हैं.
 

शीशे का सामान
शीशे का सामान का राहु से संबंधित वस्तु है इसलिए इसकी खरीददारी करते से बचें. इसके बावजूद आपको शीशे का सामान खरीदना जरूरी लगता है तो इस बात खास खयाल रखें कि शीशा पारदर्शी हो धुंधला न हो. 
 

Tags

Advertisement