नई दिल्ली. सबका दुख हरने वाले साई बाबा की समाधि के 100 साल पूरे हो रहे हैं. इस खास अवसर पर शिरडी साई बाबा के मंदिर में तीन दिन 17 से 19 अक्टूबर तक शताब्दी समारोह मनाया जा रहा है. इस भव्य समारोह में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होने के लिए शिरडी में कल 19 अक्टूबर को दशहरा के शुभ अवसर पर शामिल हो सकते हैं. साई बाबा की समाधि की शताब्दी समारोह में लाखों करोड़ो की संख्या में भक्तों के भी शामलि होने की उम्मीद है जिसे लेकर साई बाबा ट्रस्टी से खास इंतजाम किए है.
15 अक्टूबर 1918 को साई बाबा ने शिरडी में समाधि ली थी, और इसी दिन दशहरा का शुभ अवसर भी था. इस शुभ अवसर को ध्यान में रखते हुए हर साल शिरडी में दशहरे के मौके पर भव्य समारोह का आयोजन होता है. महाराष्ट्र के अहमदनगर के शिरडी गांव में स्थित है साई बाबा के मंदिर में इस बार तकरीबन 3 लाख साईं भक्त शिरडी आ सकते हैं.
भक्तों की ये संख्या दशहरे के दिन देखने को मिल सकती है जब भक्त बाबा का आशीर्वाद लेने उनके पवित्र स्थल पर पहुंचेंगे. शिरडी में साई बाबा का खासा महत्तव है क्योंकि यहां साई बाबा अपने चमत्कारों से अपने भक्तों की हर पीड़ा का समाधान करते थे. उन्होंने शिरडी में ही रहकर गरीबों, पीड़ितो की मदद और जरुरतमंदो के लिए अपना पूरा अपना पूरा जीवन बिताया.
शताब्दी समारोह के खास मौके पर साई बाबा के विशाल मंदिर को 8 टन सुंगधित फूलों से सजाया गया है. इसके साथ ही ढ़ेर सारे फल और रोशनी से पूरे मंदिर में जगमगाहट ला दी है. 3 लाख 50 हजार रुपये में हुई सजावट का ऐसा मंजर शायद ही भक्तों ने पहले कभी देखा हो. ऐसी मान्यता है कि साई बाबा के शरण में जो कोई आता है वो कभी खाली हाथ लौटकर नहीं जाता. अमीर हो या गरीब हर किसी की मन्नतों को साई बाबा पूरी करते हैं.
7th Pay Commission: खुशखबरी, इन राज्यों के कर्मचारियों की बढ़ेगी सैलरी और पेंशन
अमेरिका के लॉस एंजिल्स के आसपास के जंगलों में गुरुवार को लगी आग देखते-देखते पूरे…
लॉस एंजिलिस की आबादी 1 करोड़ से अधिक है। यह अमेरिका के सबसे घनी आबादी…
समुद्र तट के किनारे हवाई पट्टी पर उतरते समय विमान में अचानक विस्फोट हो गया…
दिल्ली एनसीआर में GRAP-3 लागू करने का मकसद प्रदूषण से बिगड़े हालात को बेकाबू होने…
महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
इन कारणों से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज भी…