Meat Shops in Lucknow: 22 जनवरी को लखनऊ में बंद रहेंगी मांस की दुकानें, रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मुस्लिम विक्रेता संघ की पहल

लखनऊ: 22 जनवरी को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर लखनऊ में मांस की बिक्री पर एक फैसला आया है. दरअसल, 22 जनवरी को लखनऊ में सभी मांस की दुकानें (Meat Shops in Lucknow) बंद रहेंगी. रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को देखते हुए मीट विक्रेता संघ ने यह फैसला लिया है. वहीं, लखनऊ […]

Advertisement
Meat Shops in Lucknow: 22 जनवरी को लखनऊ में बंद रहेंगी मांस की दुकानें, रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मुस्लिम विक्रेता संघ की पहल

Manisha Singh

  • January 8, 2024 6:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

लखनऊ: 22 जनवरी को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर लखनऊ में मांस की बिक्री पर एक फैसला आया है. दरअसल, 22 जनवरी को लखनऊ में सभी मांस की दुकानें (Meat Shops in Lucknow) बंद रहेंगी. रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को देखते हुए मीट विक्रेता संघ ने यह फैसला लिया है. वहीं, लखनऊ के ऑल इंडिया जमीअतुल कुरैश के संगठन ने इस मामले में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक को पत्र लिखा है.

क्या लिखा है पत्र में?

लखनऊ के ऑल इंडिया जमीअतुल कुरैश के संगठन ने 22 जनवरी को मांस की बिक्री को लेकर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक को पत्र लिखा है. संगठन ने अपने पत्र में लिखा है कि हम सभी लोग अवधवासी हैं. उन्होंने आगे लिखा है कि अवध क्षेत्र अयोध्या के श्रीराम मन्दिर में भगवान राम की प्राण-प्रतिष्ठा में सद्भावना बनाये रखते हुए सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया है कि दिनांक 22 जनवरी 2024 को बिल्लौचपुरा, सदर कैण्ट, फतेहगंज, लाटूश् रोड, लखनऊ के समस्त मीट (Meat Shops in Lucknow) व्यवसायी अपना कारोबार बन्द रखेंगे.

Image

प्राण-प्रतिष्ठा की लाइव स्ट्रीमिंग

बता दें कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन कर तैयार हो चुका है. जहां 22 जनवरी 2024 को राम की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. ऐसे में राम मंदिर के बहुप्रतिक्षित अभिषेक की लाइव स्ट्रीमिंग, संयुक्त राज्य अमेरिका में न्यूयॉर्क शहर के प्रतिष्ठित टाइम्स स्क्वायर पर की जाएगी. इसके साथ ही बीजेपी ने अयोध्या में श्री राम मंदिर के भव्य प्रतिष्ठा समारोह का देश भर में बूथ स्तर पर सीधा प्रसारण करने की योजना की घोषणा की है.


Also Read:

Advertisement