Advertisement

Holiday On 22nd January: क्या 22 जनवरी को रहेगी सार्वजनिक छुट्टी?

नई दिल्ली: 22 जनवरी का पूरे देश को इंतजार है. सभी जल्द से जल्द रामलला के दर्शन करना चाहते हैं. बता दें कि 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला का प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम रखा गया है. कई बड़ी-बड़ी हस्तियां इस अवसर पर आमंत्रित हैं. 22 जनवरी को अयोध्या में पीएम मोदी समेत कई बड़े […]

Advertisement
Holiday On 22nd January: क्या 22 जनवरी को रहेगी सार्वजनिक छुट्टी?
  • January 7, 2024 9:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

नई दिल्ली: 22 जनवरी का पूरे देश को इंतजार है. सभी जल्द से जल्द रामलला के दर्शन करना चाहते हैं. बता दें कि 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला का प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम रखा गया है. कई बड़ी-बड़ी हस्तियां इस अवसर पर आमंत्रित हैं. 22 जनवरी को अयोध्या में पीएम मोदी समेत कई बड़े नेता और साधू- संतों का जमावड़ा होगा. इस बीच देश में 22 जनवरी को सार्वजनिक छुट्टी (Holiday On 22nd January) घोषित करने की भी मांग उठ रही है. लोगों का कहना है कि वो इस दिन घर पर रहकर रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का पूरा कार्यक्रम अच्छे से देखना चाहते हैं.

सार्वजनिक छुट्टी घोषित करने की मांग

कई राज्यों में 22 जनवरी को सार्वजनिक छुट्टी (Holiday On 22nd January) घोषित करने की भी मांग उठ रही है. कुछ लोगों के मन में शंका है कि क्या इस दिन सच में सार्वजनिक छुट्टी होने वाली है. सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि वो इस ऐतिहासिक अवसर को आराम से घर में रहकर देखना चाहते हैं. इसलिए उन्हें छुट्टी मिलनी चाहिए. इस दिन छुट्टी की सबसे ज्यादा मांग उत्तर प्रदेश में उठी है. इसके साथ ही महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और राजस्थान में भी छुट्टी की मांग की जा रही है. कई संस्थाओं, हिन्दूवादी संगठनों और सनातनी संस्कृति से जुड़े लोग लगातार इसकी मांग कर रहे हैं.

क्या होगी 22 जनवरी को छुट्टी

इन मांगों के बीच कई लोगों के मन में यह सवाल है कि 22 को छुट्टी रहेगी या नहीं. तो इसका जवाब तो अभी ना है. क्योंकि अभी तक न तो केंद्र सरकार और न ही किसी राज्य की सरकार ने 22 जनवरी को छुट्टी करने का ऐलान किया है. उत्तर प्रदेश जहां यह कार्यक्रम होने वाला है, वहां भी छुट्टी की घोषणा नहीं हुई है. बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी ने इस दिन सभी भारतवासियों से अपने घरों में राम ज्योति जलाने की अपील की है.



Also Read:

Advertisement