Dipika Chikhlia Request: रामायण की ‘सीता’ ने पीएम मोदी से की अपील

नई दिल्लीः रामानंद सागर की रामायण में सीता का किरदार(Dipika Chikhlia Request) निभाकर दीपिका चिखलिया फेमस हो गई थीं। दीपिका ने हर घर में अपनी अलग पहचान बना ली थी। यहां तक की आज भी लोग उन्हें माता सीता की तरह ही पूजते हैं। जानकारी दे दें कि दीपिका, 22 जनवरी को अयोध्या में होने […]

Advertisement
Dipika Chikhlia Request: रामायण की ‘सीता’ ने पीएम मोदी से की अपील

Janhvi Srivastav

  • January 4, 2024 9:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्लीः रामानंद सागर की रामायण में सीता का किरदार(Dipika Chikhlia Request) निभाकर दीपिका चिखलिया फेमस हो गई थीं। दीपिका ने हर घर में अपनी अलग पहचान बना ली थी। यहां तक की आज भी लोग उन्हें माता सीता की तरह ही पूजते हैं। जानकारी दे दें कि दीपिका, 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए इनवाइट की गई हैं। दीपिका ने कहा कि उनके लिए ये काफी इमोशनल होने वाला समय है। जहां एक तरफ दीपिका निमंत्रण से इतना खुश हैं, तो वहीं दूसरी तरफ उन्होंने एक बात का दुःख जताया है और साथ ही पीएम से एक अपील भी की है।

दीपिका ने क्या कहा?

एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि वह इस वजह से थोड़ी(Dipika Chikhlia Request) सी उदास हैं क्योंकि रामजी के साथ सीता जी की मूर्ति नहीं लगाई जा रही हैं। आगे उन्होंने कहा कि मुझे हमेशा से लगा कि रामजी और सीताजी की बराबर की मूर्ति होगी अयोध्या में लेकिन अफसोस सीताजी की मूर्ति नहीं है।

पीएम से की अपील

बता दें कि दीपिका ने पीएम मोदी से रिक्वेस्ट करते हुए कहा कि आप रामजी को सीताजी के साथ अयोध्या में विराजमान करें। मंदिर में कहीं ना कहीं कोई तो कोना होगा जहां रामजी और सीताजी को आप विराजमान कर सकते हैं। दीपिका ने आगे कहा कि मैं पीएम से रिक्वेस्ट करती हूं कि रामजी को अकेले मत रखिएगा, हांं मैं मानती हूं कि अयोध्या में बाल स्वरुप है, वो मैं देखकर भी आईं हूं। लेकिन फिर भी मेरी आपसे ये रिक्वेस्ट है।

अरुण गोविल भी होंगे शामिल

मालूम हो की दीपिका चिखलिया के साथ रामायण में राम का किरदार निभाकर फेमस हुए अरुण गोविल को भी 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए निमंत्रण भेजा गया है। अरुण गोविल को भी लोग भगवान की तरह पूजते थे।

यह भी पढ़े: 

Advertisement