Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • दिल्ली AIIMS ने बदला छुट्टी का फैसला, राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा के दिन नहीं बंद होगा OPD

दिल्ली AIIMS ने बदला छुट्टी का फैसला, राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा के दिन नहीं बंद होगा OPD

नई दिल्ली। दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने राम मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के मद्देनजर दोपहर 2:30 बजे तक बंद रहने के अपने फैसले को बदल दिया है। एम्स ने रविवार को एक सर्कुलर जारी कर बताया कि उसकी ओपीडी (OPD) सर्विस सामान्य रूप से जारी रहेगी। एम्स ने बदला फैसला […]

Advertisement
दिल्ली AIIMS ने बदला छुट्टी का फैसला, राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा के दिन नहीं बंद होगा OPD
  • January 21, 2024 12:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्ली। दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने राम मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के मद्देनजर दोपहर 2:30 बजे तक बंद रहने के अपने फैसले को बदल दिया है। एम्स ने रविवार को एक सर्कुलर जारी कर बताया कि उसकी ओपीडी (OPD) सर्विस सामान्य रूप से जारी रहेगी।

एम्स ने बदला फैसला

AIIMS के अधिकारियों ने 21 जनवरी को जारी सर्कुलर में कहा कि आउट पेशेंट विभाग मरीजों की देखभाल के लिए खुला रहेगा, जिससे उन्हें किसी भी तरह की असुविधा न हो और रोगी देखभाल की सुविधा मिल सके। सर्कुलर में कहा गया कि सभी महत्वपूर्ण नैदानिक ​​देखभाल सेवाएं चालू रहेंगी। सभी केंद्रों के प्रमुखों, विभागों के प्रमुखों, इकाइयों तथा शाखा अधिकारियों से अनुरोध है कि वो इसे अपने अधीन काम करने वाले सभी कर्मचारियों के ध्यान में लाएं।

पहले जारी किया था छुट्टी का नोटिस

इससे पहले एम्स दिल्ली की ओर से जारी किए गए ऑफिशियल नोटिस में कहा गया था कि अस्पताल के सभी कर्मचारियों को बताया जाता है कि संस्थान 22 जनवरी को दोपहर 2.30 बजे तक बंद रहेगा। बता दें कि राम मनोहर लोहिया अस्पताल की ओर से भी ऐसा ही नोटिस जारी किया गया है, जिसमें रूटीन सर्विस तथा लैब सर्विस के बंद होने की जानकारी दी गई है। सफदरजंग अस्पताल और लेडी हार्डिंग ने भी इसी तरह का नोटिस जारी किया है। हालांकि, इस दौरान इमरजेंसी सेवाएं जारी रहने वाली हैं।

Advertisement