September 17, 2024
  • होम
  • Ramlala: ऐतिहासिक क्षण में प्रधानमंत्री मोदी ने मोहन भागवत के संग रामलला की प्राण प्रतिष्ठा

Ramlala: ऐतिहासिक क्षण में प्रधानमंत्री मोदी ने मोहन भागवत के संग रामलला की प्राण प्रतिष्ठा

  • WRITTEN BY: Shiwani Mishra
  • LAST UPDATED : January 22, 2024, 4:13 pm IST

नई दिल्ली: राम लला की पूजा में प्रधानमंत्री मोदी के अलावा आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी शामिल हुए. बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी और मोहन भागवत ने मंत्रोच्चार के साथ पूजा की, और इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन भी मंदिर में मौजूद रहीं. दरअसल प्राण प्रतिष्ठा के बाद भगवान रामलला की पहली बड़ी अलौकिक छवि प्रकट हुई है. पूजा के दौरान शंख और मंत्रोच्चार की आवाजें गूंजती रहीं, जिससे पूरा वातावरण एक मंगलमय हो गया. हालांकि भगवान श्री राम का स्वागत शहनाई और अन्य शास्त्रीय वाद्ययंत्रों से किया गया.

प्रधानमंत्री मोदी ने मोहन भागवत के संग की प्राण प्रतिष्ठाAyodhya Ram Mandir Consecration: PM Modi In Ram Temple For Inauguration Ceremony - अयोध्या के नए मंदिर में विराजमान हुए रामलला, पीएम मोदी ने की प्राण प्रतिष्ठा | India In Hindi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शंख और घंटियों की ध्वनि के बीच रामलला की आरती की है. दरअसल मोहन भागवत ने थाली में दीपक रखकर रामलला की आरती भी की, और इसके बाद प्रधानमंत्री ने रामलला की परिक्रमा कर भगवान का आशीर्वाद प्राप्त किया. इसके दौरान गर्भगृह में सेवा के समय पीएम मोदी भावुक दिखे, और प्राण प्रतिष्ठा राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र फाउंडेशन के सदस्य महंत नृत्य गोपाल दास भी गर्भगृह में मौजूद थे. अभिजीत मुहूर्त में 85 सेकेंड में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की गई. साथ ही प्राण प्रतिष्ठा के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने स्वामी गोविंद देव गिरी महाराज के हाथों से चरणामृत ग्रहण कर अपने 11 दिन के अनुष्ठान को भी पूरा किया.

मशहूर हस्तियां बनीं साक्षी

रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान फिल्म जगत, क्रिकेट और बिजनेस की दुनिया के कई लोग मंदिर के परिसर में मौजूद रहे. इनमें सदी के महानायक अमिताभ बच्चन, उनके बेटे अभिषेक बच्चन, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, विक्की कौशल कैटरीना कैफ, साउथ के फिल्मों के सुपर स्टार राजनीकांत, चिरंजीवी और उनके बेटे रामचरण. इसके साथ ही महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, अनिल कुंबले. भारत के सबसे अमीर शख्सियों में से एक मुकेश अंबानी, उनकी बेटी ईशा अंबानी और छोटा बेटे आकाश अंबानी, भारती एयरटेल के मालिक सुनील मित्तल, बिड़ला सूमह के कुमार मंगलम बिड़ला, उनकी बेटी और मशहूर गायिका अनन्या बिड़ला आदि मौजूद रहे.

प्राण प्रतिष्ठा के बाद राम लला का आकर्षक रूप, देखें स्वर्णिम मुकुट, हार और धनुष के साथ मन मोहने वाला शृंगार

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन