जयपुर : पुष्कर मेला ग्राउंड में गुरुवार रात बॉलीवुड सिंगर कैलाश खेर के संगीत समारोह में हंगामा हो गया। देश-विदेश से बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे और भीड़ के कारण धक्का-मुक्की भी हुई। इतना ही नहीं, लोगों को नियंत्रित करने के लिए पुलिसकर्मियों को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा। वहीं, संगीत समारोह के दौरान […]
जयपुर : पुष्कर मेला ग्राउंड में गुरुवार रात बॉलीवुड सिंगर कैलाश खेर के संगीत समारोह में हंगामा हो गया। देश-विदेश से बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे और भीड़ के कारण धक्का-मुक्की भी हुई। इतना ही नहीं, लोगों को नियंत्रित करने के लिए पुलिसकर्मियों को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा। वहीं, संगीत समारोह के दौरान एक महिला पुलिसकर्मी ने दर्शकों में बैठे एक युवक को थप्पड़ मार दिया। भीड़ की धक्का-मुक्की के बीच अजमेर रेंज कार्यालय में तैनात अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय सांखला (गनमैन) की पिस्तौल छीन ली गई। भीड़ में बदमाश गनमैन की पिस्तौल छीनकर भाग गए।
“‘सबका साथ, अपनों का विकास’ का यह कैसा मॉडल? पुष्कर मेले में कैलाश खेर की भजन संध्या में आस्था का उपहास – VIP पास लेकर भी बाहर खड़ी जनता, और दीवार फांदकर अंदर पहुंचते प्रशासन के चहेते! महिलाओं के लिए धक्का-मुक्की और अपमान, जबकि पुलिस अपने परिजनों को विशेष प्रवेश दिलवाने में… pic.twitter.com/Cn6gRYtyoT
— Dharmendra Rathore (@DRathore_INC) November 14, 2024
इस मामले में पुष्कर थाने में पिस्तौल की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुष्कर मेला ग्राउंड में गुरुवार रात आयोजित कैलाश खेर की संगीत संध्या में भारी भीड़ उमड़ी। भीड़ इतनी थी कि बड़ी संख्या में पुरुष और महिलाएं मेला ग्राउंड के प्रवेश द्वार पर प्रवेश करने के लिए जद्दोजहद करते नजर आए। यहां बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी और जवान भीड़ को पीछे धकेलते रहे। इसी बीच भीड़ में से किसी ने गनमैन की बेल्ट में लगे पिस्टल होल्डर का बटन खोलकर पिस्टल निकाल ली और भाग गया। पिस्टल चोरी होते ही पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया। अजमेर (ग्रामीण) सीओ रामचंद्र चौधरी ने बताया कि भीड़ को नियंत्रित करने के दौरान कोई अज्ञात व्यक्ति एएसपी विजय सांखला के गनमैन की पिस्टल छीनकर ले गया। तलाश जारी है।
बॉलीवुड सिंगर कैलाश खेर के कार्यक्रम के लिए वीआईपी और वीवीआईपी पास जारी किए गए थे। पास मिलने के बाद भी लोग मेला ग्राउंड के बाहर काफी देर तक इंतजार करते रहे। ऐसे में लोगों ने पुलिसकर्मियों पर बिना पास के दीवार फांदकर अपने परिचितों को प्रवेश दिलाने का आरोप लगाते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया।
यह भी पढ़ें :-
इंस्टाग्राम के दोस्त ने युवती का बनाया अश्लील वीडियो, पुलिस में FIR दर्ज