सांगानेर. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 के नतीजे घोषित किए गए. सांगानेर सीट पर भाजपा के अशोक लाहौटी की जीत हुई है. कांग्रेस के पुष्पेंद्र भारद्वाज हार गए हैं. इसके लिए बीजेपी, कांग्रेस, बसपा व अन्य क्षेत्रिय दलों ने पूरा जोर लगा दिया. राजस्थान की सांगानेर सीट को लेकर सभी पार्टियों ने पूरा दम लगाया और यहां जमकर चुनाव प्रचार किया. सांगानेर सीट प्रदेश की सबसे चर्चित सीटों में से एक है. जिसे जीतने के लिए बीजेपी और कांग्रेस एड़ी चोटी का जोर लगा देती हैं. बीजेपी की ओर से अशोक और कांग्रेस की ओर से पुष्पेंद्र भारद्वाज चुनाव मैदान में हैं. वहीं बहुजन समाजवादी पार्टी ने सीताराम सिंहदिया को उतारा है.
Sanganer constituency Election Results 2018 Rajasthan Vidhan Sabha Updates:
06.37 बजे: सांगानेर सीट पर भाजपा के अशोक लाहौटी 101387 जीते, कांग्रेस के पुष्पेंद्र भारद्वाज को 65980 वोटों के बाद मिली हार.
06.19 बजे: 88 सीट के नतीजे घोषित, 49 कांग्रेस के पास, 26 भाजपा के पास और 13 सीट अन्य के पास.
06.01 बजे: 83 सीट के नतीजे घोषित, 46 कांग्रेस के पास, 25 भाजपा के पास और 12 सीट अन्य के पास.
05.53 बजे: 68 सीट के नतीजे घोषित, 33 कांग्रेस के पास, 24 भाजपा के पास और 11 सीट अन्य के पास.
05.35 बजे: 51 सीट के नतीजे घोषित, 26 कांग्रेस के पास, 15 भाजपा के पास और 10 सीट अन्य के पास.
05.17 बजे: 45 सीट के नतीजे घोषित, 22 कांग्रेस के पास, 14 भाजपा के पास और 9 सीट अन्य के पास.
04.58 बजे: 33 सीट के नतीजे घोषित, 15 कांग्रेस के पास, 10 भाजपा के पास और 8 सीट अन्य के पास.
04.40 बजे: 16 सीट के नतीजे घोषित, 6 कांग्रेस के पास, 6 भाजपा के पास और 4 सीट अन्य के पास.
04.22 बजे: चुनाव आयोग ने 14 सीट पर नतीजे घोषित किए. कांग्रेस 5, भाजपा 6 और अन्य ने 3 सीट जीती.
04.03 बजे: कांग्रेस ने अभी भी बढ़त बनाई हुई है. चुनाव आयोग सभी सीटों पर जल्द ही नतीजे घोषित करेगा.
03.46 बजे: कांग्रेस ने कई सीटों पर भाजपा को मात दे दी है. चुनाव आयोग ने 9 सीटों पर नतीजे घोषित किए इनमें से 4 सीट कांग्रेस, 4 सीट भाजपा और 1 सीट अन्य के पास गई.
03.33 बजे: कांग्रेस चुनाव आयोग के मुताबिक 199 में से 102 सीटों पर आगे है. भाजपा के पास 69 सीट और अन्य के पास 28 सीट हैं.
03.20 बजे: चुनाव आयोग ने 6 सीटों पर नतीजे घोषित किए. कांग्रेस 2 सीट जीत गई है. भाजपा ने 4 सीट जीती.
03.03 बजे: कांग्रेस ने राजस्थान की 199 सीटों में से 101 सीटें हासिल की हैं. भाजपा ने 72 सीट हासिल कीं. अन्य के खाते में 26 सीटें.
02.49 बजे: भाजपा के अशोक लाहोती 15420 वोटों की बढ़त बनाकर सांगानेर सीट पर सबसे आगे हैं. वहीं कांग्रेस के पुष्पेंद्र भारद्वाज दूसरे स्थान पर हैं.
02.34 बजे: भाजपा के अशोक लाहोती 38242 वोटों की बढ़त बनाकर सांगानेर सीट पर सबसे आगे हैं. वहीं कांग्रेस के पुष्पेंद्र भारद्वाज 28947 वोट के साथ दूसरे स्थान पर हैं.
02.20 बजे: भाजपा के हाथ से निकलती सत्ता. कांग्रेस के पास 100 सीटों के साथ बहुमत, भाजपा के पास 74 सीट और अन्य के पास 25 सीट.
02.05 बजे: ताजा रुझानों में कांग्रेस को एक बार फिर मिली बहुमत. कांग्रेस के पास 101 सीट, भाजपा के पास 71 सीट और अन्य के पास 27 सीट
01.49 बजे: कांग्रेस बहुमत के लिए लड़ती हुई. 99 सीट पर कांग्रेस लटकी, भाजपा के पास 74 सीट, 26 सीट अन्य के पास.
01.24 बजे: कांग्रेस के हाथ से फिर बहुमत निकल गई है. कांग्रेस के पास 95 सीट, भाजपा के पास 77 सीट और अन्य के पास 27 सीट हैं.
01.10 बजे: कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के रुझानों में 101 सीट के साथ बढ़त बनाई हुई है. वहीं भाजपा के पास 73 सीट और अन्य के पास 25 सीट है.
12.57 बजे: भाजपा के अशोक लाहोती 27318 वोटों की बढ़त बनाकर सांगानेर सीट पर सबसे आगे हैं. वहीं कांग्रेस के पुष्पेंद्र भारद्वाज 23437 वोट के साथ दूसरे स्थान पर हैं.
12.44 बजे: ताजा रुझानों में कांग्रेस के हाथ से बहुमत फिसली. कांग्रेस के पास 98 सीट, भाजपा के पास 77 सीट और अन्य के साथ 24 सीट हैं.
12.30 बजे: कांग्रेस बहुमत के पार. कांग्रेस 104 सीट के साथ बड़ी जीत के करीब. भाजपा के पास 72 सीट और अन्य के पास 23 सीट हैं.
12.06 बजे: भाजपा के अशोक लाहोती 3174 वोटों की बढ़त बनाकर सांगानेर सीट पर सबसे आगे हैं. वहीं कांग्रेस के पुष्पेंद्र भारद्वाज दूसरे स्थान पर हैं.
11.53 बजे: कांग्रेस अपनी बहुमत को बनाए हुए है. अभी कांग्रेस के हाथ 101 सीट हैं. वहीं भाजपा के पास 76 सीट हैं. 22 सीट अन्य के पास हैं.
11.40 बजे: ताजा रुझानों में कांग्रेस के पास 100 सीट हैं. भाजपा के पास सीटों में कमी आ रही हैं. 74 सीटों के साथ भाजपा दूसरे स्थान पर और 25 सीटें अन्य के पास हैं.
11.27 बजे: कांग्रेस ने बहुमत के साथ बढ़त बनाकर रखी हुई है. भाजपा के पास केवल 75 सीट और कांग्रेस के पास 100 सीट हैं. वहीं अन्य के पास 24 सीट हैं.
11.14 बजे: भाजपा की सीटें कम होती हुईं, कांग्रेस बढ़त बनाए हुए. भाजपा के पास 74 सीट, कांग्रेस के पास 101 सीट, अन्य के पास 24 सीट.
11.00 बजे: शुरुआती रुझानों में कांग्रेस के हाथ से बहुमत फिसलती दिखी लेकिन बढ़त बनाए हुए कांग्रेस को बहुमत के लिए 100 सीटें मिल ही गई हैं. वहीं कांग्रेस को टक्कर दे रही भाजपा के पास 77 सीट है. अन्य के पास 22 सीट हैं.
10.47 बजे: शुरुआती रुझानों में कांग्रेस के पास 102 सीटों के साथ बहुमत और भाजपा के पास 76 सीट. वहीं अन्य के पास 21 सीट हैं.
10.34 बजे: रुझानों के मुताबिक कांग्रेस 101 सीटों के साथ बहुमत के साथ आगे. भाजपा के पास 81 सीट और अन्य के पास 16 सीट है. राजस्थान की 199 सीट पर हुए चुनाव में कांग्रेस को बहुमत मिलने वाली है. कांग्रेस बहुमत के साथ जीत सकती है.
10.20 बजे: राजस्थान की 199 सीटों पर हुए चुनाव परिणाम के रुझानों के मुताबिक कांग्रेस ने तेजी से बढ़त बनाते हुए बहुमत हासिल कर ली है. कांग्रेस के पास 100 सीट भाजपा के पास केवल 80 सीट और अन्य के पास 17 सीट हैं.
10.07 बजे: रुझानों में कांग्रेस ने बढ़त बनाते हुए बहुमत की सीट हासिल कर ली है. कांग्रेस के पास 100 सीट हैं. भाजपा के पास 77 सीट और अन्य के पास 18 सीट हैं.
9.55 बजे: कांग्रेस बढ़त बनाकर बहुमत से केवल 10 सीट दूर है. कांग्रेस के पास 90 सीटें हैं. वहीं भाजपा के पास 79 सीटें और 12 सीट अन्य के पास हैं.
9.43 बजे: शुरुआती रुझान के अनुसार कांग्रेस बढ़त बनाए हुए है. इसी के बाद कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जश्न की तैयारी कर ली है. हालांकि कांग्रेस ने अपने कार्यकर्ताओं को सलाह दी है कि जश्न अभी न मनाया जाए. जश्न मनाने के लिए संयम बनाए रखें. वहीं सेंसेक्स तेजी से 527 पॉइंट गिर गया है. सेंसेक्स गिरने का कारण आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल के इस्तीफे के कारण भी गिरा है.
9.30 बजे: कांग्रेस 90 सीटों की बढ़त के साथ रुझानों में आगे. भाजपा के पास 75 सीट और अन्य के पास 9 सीट हैं.
9.18 बजे: शुरुआती रुझान में कांग्रेस ने 82 सीटों से बढ़त बना ली है. भाजपा 65 सीटों के साथ कांग्रेस के पीठे हैं वहीं अन्य के पास 8 सीटे हैं.
9.05 बजे: राजस्थान में कांग्रेस तेजी से बढ़त बना रही है. कांग्रेस 77 सीटों से बढ़त बनाए हुए है वहीं भाजपा के पास 55 सीट हैं. 5 सीट अन्य के पास हैं.
8.49 बजे: ताजा रुझान से पता चला है कि 55 सीटों पर कांग्रेस आगे है. इसमें बाजपा के पास 35 सीटें आई हैं. अन्य के खाते में 2 सीट आई है.
8.35 बजे: तेजी से बदलते आंकड़ों के अनुसार ताजा रुझान में कांग्रेस के पास 26 सीट और भाजपा के पास 13 सीट हैं. कुल 39 सीटों के रुझान आए.
8.26 बजे: ताजा रुझान के मुताबिक राजस्थान में 12 सीट पर कांग्रेस आगे है. अभी 16 सीट के रुझान आए हैं जिनमें 4 भाजपा के पास हैं.
8.14 बजे: पहला रुझान आ गया है अभी सांगानेर सीट का रुझान आना बाकी है. राजस्थान चुनाव नतीजों के पहला रुझान 10 सीटों पर आया है जिसके हिसाब से 4 सीट बाजपा के पास और 6 कांग्रेस के पास गईं.
8.00 बजे: राजस्थान विधानभा चुनाव 2018 के परिणाम के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है. परिणाम आने के बाद तय होगा कि पुष्पेंद्र भारद्वाज कांग्रेस और अशोक बीजेपी में किसकी होगी जीत. पहला रुझान जल्द ही आने वाला है.
सांगानेर सीट पर वैसे तो बीजेपी का गढ़ मानी जाती है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस सीट का गठन 1977 में हुआ. इस महत्वपूर्ण सीट से 2013 में बीजेपी के घनश्याम तिवारी ने भारी मतों के साथ जीत दर्ज की थी. बताया जा रहा है कि तिवारी इस बार पार्टी से खफा चल रहे हैं जिसके बाद इस सीट से अशोक को उतारा गया है. अपनी ही पार्टी के विरोध के बाद उन्होंने भारत वाहिनी पार्टी की स्थापना की. इस बार मुकाबला बीजेपी के लिए कड़ा होता दिख रहा है तो वहीं कांग्रेस का पास बदला लेना का पूरा मौका है.
सांगानेर सीट के 2013 परिणामों की बात करें तो बीजेपी को घनश्याम तिवारी ने जीत दिलवाई थी और कांग्रेस को हार का मुंह देखना पड़ा था. उन्होंने 65 हज़ार 350 हज़ार वोट के बड़े अंतर से पार्टी को जीत दिलवाई और बीजेपी के गढ़ को बचाए रखा था. गौरतलब है कि राजस्थान में विधानसभा चुनाव 7 दिसंबर को हैं.
सांगानेर 2013 विधानसभा चुनाव नतीजों पर एक नजर
विधानसभा सीट- सांगानेर
विजेता- घनश्याम तिवारी(बीजेपी)
किसको हराया- संजय बापना (कांग्रेस)
जीत का अंतर – 65 हज़ार 350 हज़ार वोट
बीजेपी का वोट प्रतिशत 65.59
कांग्रेस का वोट प्रतिशत 27.48
कुल मतदाता- 251589
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2013 में सांगानेर सीट पर प्रत्याशियों की लिस्ट
घनश्याम तिवारी- भाजपा
केशव शुक्ला- बीएसपी
संजय बापना- कांग्रेस
रमेश चंद-समाजवादी पार्टी
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 में सांगानेर सीट पर प्रत्याशियों की लिस्ट
अशोक-बीजेपी
पुष्पेंद्र भारद्वाज- कांग्रेस
सीताराम-बहुजन समाज पार्टी
अभिनव चतुर्वेदी- नया भारत पार्टी
कालू राम साहू- शिवसेना
इन कारणों से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज भी…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आग ने दुनिया के कुछ सबसे आलीशान रियल एस्टेट और…
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ अपने पहले पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…