Rajasthan Government CM Swearing-In Highlights: राजस्थान में कांग्रेस ने अशोक गहलोत को मुख्यमंत्री और सचिन पायलट को उप मुख्यमंत्री बनाने का एलान किया है. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 में राहुल गांधी की कांग्रेस को जीत हासिल हुई है और पार्टी ने 99 सीटों पर जीत हासिल की. वहीं भाजपा को सिर्फ 73 सीटों पर ही संतोष करना पड़ा. राजस्थान में बहुमत के लिए 100 सीटों की जरूरत है. ऐसे में मायावती की बसपा और अखिलेश यादव की सपा अपने जीते विधायकों के साथ अपना समर्थन कांग्रेस पार्टी को सौंप चुके हैं. अब सवाल है कि राजस्थान में अगले सीएम अनुभवी अशोक गहलौत होंगे या युवाओं के चेहरे सचिन पायलट.
जयपुर. मध्य प्रदेश के बाद राजस्थान में भी सीएम पद पर जारी विवाद सुलझ गया है. राजस्थान का नए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत होंगे जबकि डिप्टी सीएम का पद सचिन पायलट को मिला है. दोनों के बीच सीएम पद पर चल रही रस्साकशी के बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राजस्थान में सीएम पद की रेस में शामिल दो दिग्गज अशोक गहलोत और सचिन पायलट की मुस्कुराती हुई तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट की थी तभी राजनीतिक जानकारों को समझ में आ गया था कि राहुल गांधी ने बीच का फॉर्मूला निकाल लिया है. गांधी के इस ट्विट से यह मतलब निकाला जा रहा है कि सीएम का नाम तय हो चुका है. बस औपचारिक ऐलान होना बाकी है. बताते चले कि मध्य प्रदेश में सीएम पद की विवाद के दौरान भी राहुल गांधी ने कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ की तस्वीर साझा की थी.
अशोक गहलोत और सचिन पायलट के साथ की तस्वीर ट्विट करते हुए राहुल गांधी के लिखा, “संयुक्त राजस्थान के रंग”. गौरतलब हो कि सुबह तक राजस्थान में सीएम पद को लेकर जारी विवाद गहराता नजर आ रहा था. लेकिन अब विवाद समाप्त हो गया है.
The united colours of Rajasthan! pic.twitter.com/D1mjKaaBsa
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 14, 2018
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 के नतीजे आ चुके हैं. राज्य में राहुल गांधी की कांग्रेस बहुमत से 1 सीट पीछे लेकिन 99 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. वहीं पूर्व मुखयमंत्री वसुंधरा राजे के नेतत्व में लड़ने वाली बीजेपी सिर्फ 73 सीटों पर सिमट चुकी है. अन्य दलों को 27 सीटें मिली है जिनमें मायावती की बसपा और अखिलेश यादव की सपा भी शामिल हैं. मंगलवार को नतीजे आने के बाद मायावती और अखिलेश यादव साफ कर चुके हैं कि वे कांग्रेस को राजस्थान में सरकार बनाने में सहयोग करेंगे. इसका सीधा मतलब है कि कांग्रेस सरकार बनाने जा रही है लेकिन अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि पार्टी सचिन पायलट और अशोक गहलोत में से किसे सीएम चुनेगी.
बुधवार शाम 4 बजे राजधानी जयपुर में विधायक दल की बैठक हुई. जहां सीएम के नाम को लेकर चर्चा भी हुई. हालांकि कोई नाम फाइनल नहीं हो सका. इसके बाद राहुल गांधी के घर पर भी इन दोनों नेताओं की बैठक हुई. बैठक में क्या नतीजा निकला, इसका खुलासा होना बाकी है. मंगलवार को नतीजे जारी होने से पहले ही कांग्रेस पार्टी की ओर से वरिष्ठ नेता के सी वेणुगोपाल पर्यवेक्षक बनकर जयपुर पहुंच चुके थे. बता दें कि अशोक गहलोत पहले भी राजस्थान की सत्ता संभाल चुके हैं, जनता के बीच उनकी भारी पकड़ मानी जाती है. वहीं दिवंगत कांग्रेस नेता राजेश पायलट के बेटे सचिन पायलट युवाओं का बड़ा चेहरा और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के करीबी माने जाते हैं. सचिन पायलट सबसे कम उम्र में सांसद भी रह चुके हैं. हालांकि जब सीएम को लेकर दोनों से पूछा जाता रहा तो हमेशा उन्होंने एक ही जवाब दिया कि जो विधायक दल की बैठक का फैसला होगा, दोनों उसे स्वीकार करेंगे.
Rajasthan Government CM Swearing-In Highlights: