राजस्थान. मध्य प्रदेश में मतदान होते ही अब सभी की नजरें राजस्थान चुनाव पर हैं. 7 दिसंबर को होने वाले चुनाव के लिए सभी को पार्टियों के घोषणा पत्र का इंतजार है. गुरुवार 29 नवंबर 2018 को कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी किया. सुबह 9 बजे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष हरीश चौधरी और कांग्रेस राज्य अध्यक्ष सचिन पायलेट समेत सभी बड़े नेता ने घोषणा पत्र जारी किया.
कांग्रेस राज्य अध्यक्ष सचिन पायलेट ने घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा, ‘सरकार बनने पर किसानों का कर्ज माफ होगा. बुजुर्ग किसानों को पेंशन की सुविधा और कर्ज माफी मिलेगी. कृषि उपकरणों को जीएसटी से बाहर रखेंगे. रोजगार के लिए कम दर पर कर्ज देगी कांग्रेस. लड़कियों को मुफ्त शिक्षा दी जाएगी.‘
कांग्रेस ने घोषणा पत्र जारी करने से पहले चुनावी रणनीति तैयार की. इसी के चलते उन्होंने भाजपा का घोषणा पत्र जारी होने के बाद अपना घोषणा पत्र जारी करने का ऐलान किया. ऐसा ही कांग्रेस ने प्रत्याशियों के नाम बताने के समय भी किया था. इस बार होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पूरी कोशिश कर रही है और जीतने के लिए किसी भी तरह का जोखिम उठाना नहीं लेना चाहती है. बता दें कि भाजपा ने मंगलवार को अपना घोषणा पत्र जारी किया था. भाजपा का इस साल का घोषणा पत्र भी लगभग 2013 चुनाव वाला घोषणा पत्र ही है.
भाजपा के घोषणा पत्र को कांग्रेस राज्य अध्यक्ष सचिन पायलेट ने निराशाजनक बताया था. भाजपा के घोषणा पत्र पर सचिन पायलेट ने कहा, ‘भाजपा सरकार 2013 में किए अपने वादे पूरा नहीं कर पाई. वो इन्हीं वादों को नए तरीके से लोगों के सामने रखकर उन्हें भ्रमित कर रही है. लेकिन जनता सब समझती है.’ बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पहले ही दावा कर चुके हैं कि राजस्थान में उनकी सरकार बनने के 10 दिन में किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा.
गुरपतवंत सिंह पन्नू ने भारत में जनवरी 2025 में शुरू होने वाले कुंभ मेले को…
बताया जा रहा है कि चिथरी के रूटिया गांव में 650 मुस्लिम परिवारों के बीच…
पुनीत खुराना सुसाइड केस में एक नया वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में पुनीत…
कुमार विश्वास आमतौर पर सॉफ्ट हिंदुत्व वाली लाइन लेकर ही चलते रहे हैं. उनके बीजेपी…
संभल के सदर सीओ अनुज कुमार चौधरी रथ यात्रा के साथ गदा लेकर चल रहे…
पीएम मोदी ने दिल्ली के अशोक विहार में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए…