जयपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 के मतदान खत्म हो गया है जिसके बाद इंडिया न्यूज नेता एग्जिट पोल (Rajasthan Election Exit Poll 2018) भी सामने आ चुके हैं. नेता एग्जिट पोल के मुताबिक राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बन सकती है. इस एग्जिट पोल के अनुसार राहुल गांधी की अध्यक्षता वाली कांग्रेस को इस बार 112 सीटें मिल सकती हैं वहीं भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को 80 सीटें मिलने के आसार हैं. अन्य के खाते में 7 सीटें जा सकती हैं.
राजस्थान में इंडिया न्यूज नेता एग्जिट पोल (Rajasthan Election Exit Poll 2018) के अनुसार वसुंधरा राजे की बीजेपी सरकार सत्ता से बाहर हो सकती है. इंडिया न्यूज नेता एग्जिट पोल की माने तो इस बार राजस्थान में बीजेपी का वो प्रतिशत भी गिर सकता है और ये गिर कर 38 फीसदी हो सकता है. वहीं कांग्रेस का वोट प्रतिशत 44 फीसदी और 18 फीसदी अन्य पार्टियों का रह सकता है.
बता दें राजस्थान विधानसभा चुनाव 2013 में बीजेपी के खाते में 163 सीटें रही थीं जबकि कांग्रेस के हाथ केवल 21 सीटें थी. इन चुनावों में रिजल्ट एकदम विपरीत दिखाई दे सकते हैं. वहीं 2013 में बीजेपी का वोट प्रतिशत 45.2 प्रतिशत था जो कि इस बार गिरकर 7.2 फीसदी तक गिरा है. यदि ये एग्जिट पोल सही साबित हुए तो राहुल गांधी की पार्टी राजस्थान में बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी. वहीं वसुंधरा राजे की सरकार इस बार सत्ता से हाथ धो सकती है.
आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा ऐलान…
बांसुरी ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने अभी तक इमामों और मौलवियों…
चर्चा है कि बांग्लादेशी कट्टरपंथी अब देश के राष्ट्रपति और सेना प्रमुख को जबरन हटा…
अशोक गहलोत ने कहा कि मनमोहन सिंह जी देश के पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जिनका…
अगर आप भी रिलायंस जियो या भारती एयरटेल के महंगे मोबाइल रिचार्ज से तंग आ…
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) ने पश्चिम बंगाल, बिहार, ओडिशा, छत्तीसगढ़, झारखंड, अंडमान और निकोबार द्वीप…