जोधपुर: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी ताकत झोंक दी है. इस बीच चुनाव से पहले एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला. कुछ समय पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी की हिंदुत्व को लेकर समझ पर सवाल उठाया था. राहुल गांधी ने कहा था कि PM मोदी हिंदुत्व की नींव के बारे में भी नहीं जानते हैं. वह कैसे हिंदू हैं? इसका जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा हिंदुत्व हिमालय से ऊंचा और समुद्र से भी गहरा है इसे समझना आसान नहीं है.
पीएम मोदी ने आगे कहा है कि झूठ फैलाने में कांग्रेस एक ऐसी यूनिवर्सिटी बन गयी है, जहां प्रवेश करते ही झूठ की PhD का अध्यन शुरू हो जाता है और जो ज्यादा नंबर लेकर आता है उसे पद और पदवी दी जाती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग मानकर चलते हैं कि राजनीति में कुछ करने की जरुरत नहीं है, जातियों के समीकरण बैठाकर, वोटों के ठेकेदारों को अपना पक्ष में करलो. कांग्रेस पार्टी का विकास में विश्वास नहीं है.
पीएम मोदी ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी को अपनी चार पीढ़ी के कामों का हिसाब देना ही पड़ेगा. कांग्रेस पार्टी के नेता इससे बच नहीं सकती है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ये हिन्दुत्व के ज्ञानी से मैं पूछना चाहता हूं – जब सरदार पटेल जी ने सोमनाथ मंदिर के पुनर्निर्माण का संकल्प लिया था तब देश के पहले प्रधानमंत्री ने सोमनाथ मंदिर के संबंध में क्या रूख अपनाया था ये पूरा देश जानता है.
पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए सवाल किया कि हिन्दुत्व के ज्ञानी नामदार महोदय – जब आपकी माता जी दिल्ली में सरकार चलाती थी, तब यूपीए सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में लिखित में कहा था कि भगवान राम का कोई ऐतिहासिक प्रमाण नहीं है, क्या आप इससे सहमत हैं? उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी ने गांधी जी के स्वच्छता के सपने को चूर-चूर किया, उन्होंने गांधी जी को भुला दिया क्योंकि उनको मालूम था कि ये फकीर गांधी लोगों को याद रहेंगे तो ये नामदार गांधी को कौन याद रखेगा.
आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा ऐलान…
बांसुरी ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने अभी तक इमामों और मौलवियों…
चर्चा है कि बांग्लादेशी कट्टरपंथी अब देश के राष्ट्रपति और सेना प्रमुख को जबरन हटा…
अशोक गहलोत ने कहा कि मनमोहन सिंह जी देश के पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जिनका…
अगर आप भी रिलायंस जियो या भारती एयरटेल के महंगे मोबाइल रिचार्ज से तंग आ…
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) ने पश्चिम बंगाल, बिहार, ओडिशा, छत्तीसगढ़, झारखंड, अंडमान और निकोबार द्वीप…