PM Narendra Modi in Rajasthan: राजस्थान के हनुमानगढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज चुनाव प्रचार के दौरान रैली की. रैली में उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए जमकर कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कांग्रेस से सवाल किए क्यों 70 साल में करतारपुर कॉरिडोर नहीं बना. उन्होंने कहा कि करतारपुर के पाकिस्तान में होने का कारण भी कांग्रेस है.
हनुमानगढ़, राजस्थान. पंजाब सरकार के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के पाकिस्तान जाने के बाद से ही करतारपुर कॉरिडोर को लेकर पक्ष-विपक्ष में तनातनी है. इसपर कई अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपना पक्ष रख दिया है. अभी नरेंद्र मोदी चुनाव प्रचार के लिए राजस्थान में हैं. हनुमानगढ़ में रैली के दौरान जनता को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने करतारपुर के पाकिस्तान में होने का दोषी कांग्रेस को बताया.
उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस के नेताओं ने विभाजन के समय समझदारी, संवेदनशीलता और गंभीरता दिखाई होती तो करतारपुर कभी भारत से अलग होकर पाकिस्तान में नहीं जाता.’ उन्होंने करतारपुर और कई मुद्दों के लिए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.
LIVE : प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी का हनुमानगढ़ में जनसभा को संबोधन। #भगवामय_राजस्थान https://t.co/ss7TAjY9Y3
— BJP Rajasthan (@BJP4Rajasthan) December 4, 2018
नरेंद्र मोदी के भाषण की अहम बातें
कांग्रेस पर निशाना
-सत्ता के मोह को समझा जा सकता है लेकिन सत्ता और राजगद्दी के मोह में कांग्रेस ने जो गलतियां की उन्हें आज तक भुगतना पड़ रहा है.
-कांग्रेस को 1947 में याद नहीं आया कि करतारपुर भारत में होना चाहिए.
-कांग्रेस बताए क्यों पिछले 70 साल में नहीं बना करतारपुर कॉरिडोर?
-कांग्रेस के नेताओं ने विभाजन के समय समझदारी, संवेदनशीलता और गंभीरता दिखाई होती तो करतारपुर कभी भारत से अलग होकर पाकिस्तान में नहीं जाता.
-कांग्रेस की हर गलती को ठीक करने का काम मेरे नसीब में आया है.
-मेरा नसीब मेरी हाथ की लकीरों में नहीं बल्कि सवा सौ करोड़ देशवासियों के हाथ में है.
नौसेना दिवस पर शुभकामनाएं
-राजस्थान देश के वीरों की धरती है.
-जिन लोगों का समुंदर से दूर-दूर तक कोई नाता नहीं था उन्होंने देश की नौसेना का नेतृत्व किया.
-दुनिया के भ्रमण पर निकले INS तारिणी में शामिल हमारी नौसेना की 6 बेटियों ने दुनिया में कमाल करके दिखाया है.
-मेक इन इंडिया के तहत बनी एक छोटी सी नाव लेकर निकल पड़ीं और पूरे विश्व का समुद्री मार्ग से भ्रमण करके विश्व में हिन्दुस्तान का झंडा लहरा कर हमारी 6 बेटियां लौट आईं
-हमारे जवानों ने सर्जिकल स्ट्राइक करके दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब दिया.
-आपका प्रधानमंत्री जनता के लिए जीता और जागता है.