Nathdwara Election Results 2018 Winner Congress CP Joshi: नाथद्वारा सीट के चुनाव परिणाम आ गए हैं. नतीजों के रुझान में कांग्रेस बहुमत के करीब ही रही थी. नाथद्वारा सीट पर भाजपा के महेश प्रताप सिंह को हराकर कांग्रेस के सीपी जोशी जीत गए हैं. सीपी जोशी विधानसभा चुनाव में 10 साल बाद वापसी कर रहे हैं तो वहीं महेश प्रताप सिंह 11 साल बाद एक बार फिर भाजपा से जुड़े हैं.
नाथद्वारा. राजस्थान की 200 सीटों पर विधानसभा चुनाव 7 दिसंबर 2018 को हो गए हैं. इन चुनावों के परिणाम के लिए वोटों की गिनती 11 दिसंबर को हुई. नतीजों के रुझान से ही कांग्रेस बहुमत के करीब रही. नाथद्वारा सीट पर कांग्रेस के सीपी जोशी भाजपा के महेश प्रताप सिंह को हराकर जीत गए हैं. पिछली बार साल 2013 में भले ही कई बड़ी सीट पर कांग्रेस ने जीत हासिल की थी लेकिन फिर भी ज्यादा सीट भाजपा के खाते में गई थी. भाजपा ने 200 सीटों पर प्रत्याशी उतारे थे जिनमें से 163 सीट भाजपा ने जीती थीं. वहीं कांग्रेस ने केवल 21 सीट हासिल की थी. 2013 में बसपा के 195 प्रत्याशियों में से 3 को जीत हासिल हुई थी.
Nathdwara Constituency Election Results 2018 Rajasthan Vidhan Sabha Updates:
04.03 बजे: कांग्रेस के सीपी जोशी की बड़ी जीत. भाजपा के महेश प्रताप सिंह को हराया. सीपी जोशी 15544 वोट से जीते. सीपी जोशी को 81069 वोट मिले, महेश प्रताप सिंह को 65525 वोट मिले. सीपी जोशी 15544 वोट से जीते.
03.46 बजे: कांग्रेस ने कई सीटों पर भाजपा को मात दे दी है. चुनाव आयोग ने 9 सीटों पर नतीजे घोषित किए इनमें से 4 सीट कांग्रेस, 4 सीट भाजपा और 1 सीट अन्य के पास गई.
03.33 बजे: कांग्रेस चुनाव आयोग के मुताबिक 199 में से 102 सीटों पर आगे है. भाजपा के पास 69 सीट और अन्य के पास 28 सीट हैं.
03.20 बजे: चुनाव आयोग ने 6 सीटों पर नतीजे घोषित किए. कांग्रेस 2 सीट जीत गई है. भाजपा ने 4 सीट जीती.
03.03 बजे: कांग्रेस ने राजस्थान की 199 सीटों में से 101 सीटें हासिल की हैं. भाजपा ने 72 सीट हासिल कीं. अन्य के खाते में 26 सीटें.
02.49 बजे: कांग्रेस के सीपी जोशी 12800 वोटों की बढ़त बनाकर नाथद्वारा सीट पर सबसे आगे हैं. वहीं भाजपा के महेश प्रताप सिंह दूसरे स्थान पर हैं.
02.34 बजे: कांग्रेस के सीपी जोशी 60640 वोटों की बढ़त बनाकर नाथद्वारा सीट पर सबसे आगे हैं. वहीं भाजपा के महेश प्रताप सिंह 48976 के साथ दूसरे स्थान पर हैं.
02.20 बजे: भाजपा के हाथ से निकलती सत्ता. कांग्रेस के पास 100 सीटों के साथ बहुमत, भाजपा के पास 74 सीट और अन्य के पास 25 सीट.
02.05 बजे: ताजा रुझानों में कांग्रेस को एक बार फिर मिली बहुमत. कांग्रेस के पास 101 सीट, भाजपा के पास 71 सीट और अन्य के पास 27 सीट
01.49 बजे: कांग्रेस बहुमत के लिए लड़ती हुई. 99 सीट पर कांग्रेस लटकी, भाजपा के पास 74 सीट, 26 सीट अन्य के पास.
01.24 बजे: कांग्रेस के हाथ से फिर बहुमत निकल गई है. कांग्रेस के पास 95 सीट, भाजपा के पास 77 सीट और अन्य के पास 27 सीट हैं.
01.10 बजे: कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के रुझानों में 101 सीट के साथ बढ़त बनाई हुई है. वहीं भाजपा के पास 73 सीट और अन्य के पास 25 सीट है.
12.57 बजे: कांग्रेस के सीपी जोशी 27802 वोटों की बढ़त बनाकर नाथद्वारा सीट पर सबसे आगे हैं. वहीं भाजपा के महेश प्रताप सिंह 23904 के साथ दूसरे स्थान पर हैं.
12.44 बजे: ताजा रुझानों में कांग्रेस के हाथ से बहुमत फिसली. कांग्रेस के पास 98 सीट, भाजपा के पास 77 सीट और अन्य के साथ 24 सीट हैं.
12.30 बजे: कांग्रेस बहुमत के पार. कांग्रेस 104 सीट के साथ बड़ी जीत के करीब. भाजपा के पास 72 सीट और अन्य के पास 23 सीट हैं.
12.06 बजे: कांग्रेस के सीपी जोशी 598 वोटों की बढ़त बनाकर नाथद्वारा सीट पर सबसे आगे हैं. वहीं भाजपा के महेश प्रताप सिंह दूसरे स्थान पर हैं.
11.53 बजे: कांग्रेस अपनी बहुमत को बनाए हुए है. अभी कांग्रेस के हाथ 101 सीट हैं. वहीं भाजपा के पास 76 सीट हैं. 22 सीट अन्य के पास हैं.
11.40 बजे: ताजा रुझानों में कांग्रेस के पास 100 सीट हैं. भाजपा के पास सीटों में कमी आ रही हैं. 74 सीटों के साथ भाजपा दूसरे स्थान पर और 25 सीटें अन्य के पास हैं.
11.27 बजे: कांग्रेस ने बहुमत के साथ बढ़त बनाकर रखी हुई है. भाजपा के पास केवल 75 सीट और कांग्रेस के पास 100 सीट हैं. वहीं अन्य के पास 24 सीट हैं.
11.14 बजे: भाजपा की सीटें कम होती हुईं, कांग्रेस बढ़त बनाए हुए. भाजपा के पास 74 सीट, कांग्रेस के पास 101 सीट, अन्य के पास 24 सीट.
11.00 बजे: शुरुआती रुझानों में कांग्रेस के हाथ से बहुमत फिसलती दिखी लेकिन बढ़त बनाए हुए कांग्रेस को बहुमत के लिए 100 सीटें मिल ही गई हैं. वहीं कांग्रेस को टक्कर दे रही भाजपा के पास 77 सीट है. अन्य के पास 22 सीट हैं.
10.47 बजे: शुरुआती रुझानों में कांग्रेस के पास 102 सीटों के साथ बहुमत और भाजपा के पास 76 सीट. वहीं अन्य के पास 21 सीट हैं.
10.34 बजे: रुझानों के मुताबिक कांग्रेस 101 सीटों के साथ बहुमत के साथ आगे. भाजपा के पास 81 सीट और अन्य के पास 16 सीट है. राजस्थान की 199 सीट पर हुए चुनाव में कांग्रेस को बहुमत मिलने वाली है. कांग्रेस बहुमत के साथ जीत सकती है.
10.20 बजे: राजस्थान की 199 सीटों पर हुए चुनाव परिणाम के रुझानों के मुताबिक कांग्रेस ने तेजी से बढ़त बनाते हुए बहुमत हासिल कर ली है. कांग्रेस के पास 100 सीट भाजपा के पास केवल 80 सीट और अन्य के पास 17 सीट हैं.
10.07 बजे: रुझानों में कांग्रेस ने बढ़त बनाते हुए बहुमत की सीट हासिल कर ली है. कांग्रेस के पास 100 सीट हैं. भाजपा के पास 77 सीट और अन्य के पास 18 सीट हैं.
9.55 बजे: कांग्रेस बढ़त बनाकर बहुमत से केवल 10 सीट दूर है. कांग्रेस के पास 90 सीटें हैं. वहीं भाजपा के पास 79 सीटें और 12 सीट अन्य के पास हैं.
9.43 बजे: शुरुआती रुझान के अनुसार कांग्रेस बढ़त बनाए हुए है. इसी के बाद कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जश्न की तैयारी कर ली है. हालांकि कांग्रेस ने अपने कार्यकर्ताओं को सलाह दी है कि जश्न अभी न मनाया जाए. जश्न मनाने के लिए संयम बनाए रखें. वहीं सेंसेक्स तेजी से 527 पॉइंट गिर गया है. सेंसेक्स गिरने का कारण आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल के इस्तीफे के कारण भी गिरा है.
9.30 बजे: कांग्रेस 90 सीटों की बढ़त के साथ रुझानों में आगे. भाजपा के पास 70 सीट और अन्य के पास 8 सीट हैं.
9.18 बजे: शुरुआती रुझान में कांग्रेस ने 82 सीटों से बढ़त बना ली है. भाजपा 65 सीटों के साथ कांग्रेस के पीठे हैं वहीं अन्य के पास 8 सीटे हैं.
9.05 बजे: राजस्थान में कांग्रेस तेजी से बढ़त बना रही है. कांग्रेस 77 सीटों से बढ़त बनाए हुए है वहीं भाजपा के पास 55 सीट हैं. 5 सीट अन्य के पास हैं.
8.49 बजे: ताजा रुझान से पता चला है कि 55 सीटों पर कांग्रेस आगे है. इसमें बाजपा के पास 35 सीटें आई हैं. अन्य के खाते में 2 सीट आई है.
8.35 बजे: तेजी से बदलते आंकड़ों के अनुसार ताजा रुझान में कांग्रेस के पास 26 सीट और भाजपा के पास 13 सीट हैं. कुल 39 सीटों के रुझान आए.
8.26 बजे: ताजा रुझान के मुताबिक राजस्थान में 12 सीट पर कांग्रेस आगे है. अभी 16 सीट के रुझान आए हैं जिनमें 4 भाजपा के पास हैं.
8.14 बजे: पहला रुझान आ गया है अभी नाथद्वारा सीट का रुझान आना बाकी है. राजस्थान चुनाव नतीजों के पहला रुझान 10 सीटों पर आया है जिसके हिसाब से 4 सीट बाजपा के पास और 6 कांग्रेस के पास गईं.
8.00 बजे: राजस्थान विधानभा चुनाव 2018 के परिणाम के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है. चुनाव नतीजे साफ कर देंगे की कांग्रेस के सीपी जोशी और भाजपा के महेश प्रताप सिंह में से कौन विजेता बनेगा. पहला रुझान जल्द ही आने वाला है.
एक सीट नाथद्वारा की है जिसपर 2013 में भाजपा के प्रत्याशी कल्याण सिंह को जीत हासिल हुई थी. इस बार नाथद्वारा सीट से 12 प्रत्याशियों ने नामांकन भरा है. इस बार भाजपा से महेश प्रताप सिंह, कांग्रेस से सीपी जोशी, आम आदमी पार्टी से प्रकाश भारती चुनाव में उतर रहे हैं. कांग्रेस के प्रत्याशी सीपी जोशी 2008 में एक मत से हारे थे. 10 साल विधानसभा चुनावों से दूर रहने के बाद वो एक बार फिर मैदान में आ गए हैं. हाल ही में प्रचार के दौरान सीपी जोशी ने विवादित बयान दिया जिससे वो चर्चा में आ गए. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जातिगत टिप्पणी की थी. जिसके बाद चुनाव आयोग से उन्हें नोटिस भी मिला था. वहीं भाजपा में 11 साल बाद वापस आए महेश प्रताप सिंह इस बार चुनाव में इस सीट से खड़े हो रहे हैं. महेश प्रताप सिंह देवास्थान मंत्री और कोठारिया निवासी शिवदान सिंह के भतीजे हैं.
2018 राजस्थान विधानसभा चुनाव में उतरने वाले प्रत्याशी
पार्टी प्रत्याशी
कांग्रेस सीपी जोशी
भाजपा महेश प्रताप सिंह
बसपा बाबू लाल साल्वी
आम आदमी पार्टी प्रकाश भारती
कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया रघुनंदन
भारतीय युवा शक्ति अर्जुन लाल नायक
भारतीय जन क्रांति दल मनोज मेनारिया
भारतीय वाहिनी पार्टी महिपाल सिंह
मानवाधिकार नेशनल पार्टी विकास सान्ध्या
निर्दलीय जितेन्द्र कुमार खटीक
निर्दलीय लक्ष्मीलाल माली
निर्दलीय सूर्य प्रकाश
2013 राजस्थान विधानसभा चुनाव परिणाम
पार्टी प्रत्याशी वोट हासिल
भाजपा कल्याण सिंह चौहान 81450
कांग्रेस देवकीनंदन गुर्जर 68978
नोटा – 4415
बसपा बाबू लाल साल्वी 1503
इस सीट पर 2013 में भाजपा के प्रत्याशी कल्याण सिंह जीते तो कांग्रेस प्रत्याशी देवकीनंदन गुर्जर 12472 वोट से हार गए थे. कल्याण सिंह ने 81450 वोट जीते थे. देवकीनंदन के खाते में 68978 वोट पड़े थे. इस सीट पर लगभग 202551 लोगों ने वोट दिया था. भाजपा से जीतने वाले कल्याण सिंह को 50.68 प्रतिशत वोट मिले थे. देवकीनंदन गुर्जर को 42.92 प्रतिशत वोट मिले थे.