Narendra Modi Attacks Rahul Gandhi Congress: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 से पहले राज्य के कोटा जिले में एक बड़ी चुनावी रैली का आयोजन किया है. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी की कांग्रेस पार्टी, सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह सरकार पर जमकर निशाना साधा.
कोटा. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 से ठीक पहले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सूबे के कोटा में चुनावी रैली की है. पीएम मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए राहुल गांधी की कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोनिया गांधी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि जब मैडम रिमोट कंट्रोल से सरकार चला रहीं थी तो उस समय जिस बच्ची ने दुनिया में जन्म भी नहीं लिया था उसे सरकारी कागजों में विधवा दिखाकर पेंशन देने का काम किया जा रहा था. जो परिवार है ही नहीं उसे राशन कार्ड और जो बच्चा पैदा नहीं हुआ उसके नाम से स्कूलों में स्कोलरशिप दी जा रही थी.
पीएम मोदी ने आगे कहा कि साल 2010-14 तक चार साल में मनमोहन सिंह सरकार ने 59 गावों में ब्रॉड्बैंड कनेक्टिविटी का काम किया. वहीं भाजपा सरकार ने 2014 से 2018 तक के इन चारों सालो में 1 लाख गावों में ब्रॉड्बैंड कनेक्टिविटी पहुंचाई. पीएम मोदी ने कोटा को लेकर कहा कि कोटा ने अपने संस्कारों से, अपनी प्रतिबद्धता से हिंदुस्तान में इज्जत कमाई है. मैं कोटा वासियों को अपने बलबूते पर सामर्थ्य प्राप्त करने पर बहुत बहुत बधाई देता हूं.
पीएम मोदी ने कहा कि आपके एक वोट की ताकत ही है जिसने देश का 90,000 करोड़ रुपया बचाया है. पीएम मोदी ने आगे कहा कि ये सब उन्होंने नहीं किया है बल्कि ये आपके एक वोट की ताकत है. पीएम मोदी ने आगे कहा इस बार राजस्थान ने ठान ली है कि फिर एक बार भाजपा सरकार बनाकर रहेंगे. वहीं किसानों को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि सरदार पटेल देश के पहले पीएम होते तो देश का किसान कभी मुसीबत में नहीं आता. कांग्रेस ने स्वामीनाथन रिपोर्ट को स्वीकार नहीं किया. बीजेपी ने किसानों के हितों को देखकर इसे लागू किया और किसानों को उसकी लागत का डेढ़ गुना मूल्य बाजार में पक्का करने का काम किया.