Jhalrapatan Constituency Election Results 2018 Winner BJP Vasundhra Raje: झालरापाटन सीट पर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे 34 हजार से अधिक वोटों से जीतीं, कांग्रेस के मानवेंदर सिंह हारे

Jhalrapatan Constituency Election Results 2018 Winner BJP Vasundhra Raje: राजस्थान की झालरापाटन विधानसभा सीट पर वोटों की गिनती 8 बजे से शुरु होगी. इस सीट पर सीएम वसुंधरा का सीधा मुकाबला बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में गए मानवेंद्र सिंह से हो रहा है. मानवेंद्र सिंह पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह के बेटे हैं. 2013 में झालरापाटन सीट से वसुंधरा राजे 1,14,384 वोटों से विजयी हुई थीं. शुरूआती रूझानों में वह मानवेंद्र सिंह से 20 हजार से अधिक वोटों से आगे हैं.

Advertisement
Jhalrapatan Constituency Election Results 2018 Winner BJP Vasundhra Raje: झालरापाटन सीट पर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे 34 हजार से अधिक वोटों से जीतीं, कांग्रेस के मानवेंदर सिंह हारे

Aanchal Pandey

  • November 26, 2018 12:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

जयपुर. Jhalrapatan Constituency Election Results 2018 Updates: राजस्थान विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे अपनी सीट झालरापाटन से जीत गई है. वो 34980 वोटों से जीतीं. साल 2003 से झालरापाटन सीट पर प्रदेश की जनता मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को ही जिताती नजर आ रही है. इस बार उनका मुकाबला बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए मानवेंद्र सिंह से हैं, जो अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में कैबिनेट मंत्री थे. चुनाव आयोग ने 83 सीट के नतीजे घोषित किए, 46 कांग्रेस के पास, 25 भाजपा के पास और 12 सीट अन्य के पास. इस बार वसुंधरा राजे को 116484 वोट मिले वहीं कांग्रेस के मानवेंदर सिंह को 81504 वोट मिले.

पार्टी में हो रही उपेक्षा से नाराज होकर मानवेंद्र सिंह ने यह कदम उठाया था. साल 2013 में वसुंधरा राजे सिंधिया ने झालरापाटन सीट पर कांग्रेस की मिनाक्षी चंद्रावत को हराया था. इस चुनाव में राजे को 1,14,384 और मिनाक्षी को 53,488 वोट मिले थे. राजे का वोट प्रतिशत 63.14 तो चंद्रवत का 29.53 रहा था. नोटा का इस्तेमाल 3,729 लोगों ने किया था. बीएसपी की तरफ से इस सीट पर खड़े हुए देवलाल डांगी को 3100 वोट ही मिल पाए थे. वहीं बीवाईएस के वाहिद खान को 2708 और निर्दलीय उम्मीदवार राधेश्याम सोलंकी ने 1,684 वोट पाए थे.

-साल 2013 के चुनाव में 2,087 उम्मीदवार मैदान में थे, जिसमें 166 महिलाएं और एक किन्नर शामिल था.

-कांग्रेस और बीजेपी ने सभी 200 सीट तो बीएसपी ने 195 सीटों पर चुनाव लड़ा था. सीपीआईएम ने 28, एनसीपी ने 16 और अन्य पार्टियों के 666 और 758 निर्दलीय भी मैदान में उतरे थे.

-2013 विधानसभा चुनाव में 4.08 करोड़ मतदाताओं ने वोट डाला था, जिसमें 1.92 करोड़ महिलाएं थीं. मतदान के लिए 47,223 केंद्र बनाए गए थे और 74.38 प्रतिशत वोटिंग हुई थी, जो राज्य विधानसभा चुनाव में सबसे ज्यादा है. उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार वोटिंग प्रतिशत बढ़ सकता है.

-सबसे ज्यादा (85.52 परसेंट) वोटिंग जैसलमेर तो सबसे कम (55.21 प्रतिशत) भरतपुर में हुई थी. 

Rajasthan Assembly Election 2018: अलवर से राजस्थान चुनाव प्रचार की शुरुआत करते ही कांग्रेस पर बरसे पीएम नरेंद्र मोदी

Rajasthan Assembly Election 2018: एक वोट से CM बनने से चूके सीपी जोशी ने क्या राजस्थान में सचिन पायलट और अशोक गहलोत के साथ कांग्रेस का भी कांड कर दिया ?

Tags

Advertisement