EVM Found on NH: राजस्थान में 199 विधानसभा सीटों पर शुक्रवार को मतदान हुआ था. राज्य में सरकार बनाने के लिए 101 सीटों की जरूरत है. वोटिंग के बाद राजस्थान के बरन जिले के किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्र के शाहबाद इलाके में ईवीएम मिलने से हड़कंप मच गया. इसके बाद चुनाव आयोग ने दो अफसरों को सस्पेंड कर दिया.
जयपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को मतदान किया गया. चुनावी मैदान में उतरे 2290 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला अब 11 दिसंबर को नतीजे आने के बाद होगा. लेकिन इस बीच नेशनल हाईवे 27 पर सीलबंद ईवीएम मिलने से सनसनी फैल गई. चुनाव आयोग ने इस मामले पर सख्ती दिखाते हुए दो अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है. ईवीएम राजस्थान के बरन जिले के किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्र के शाहबाद इलाके में मिली. वोटिंग के बाद उसे सील कर दिया गया था, लेकिन इसके साथ छेड़छाड़ की कोई खबर नहीं है.
सूचना मिलते ही शाहबादके थाना अफसर नारायण राम मौके पर पहुंचे और ईवीएम को कब्जे में ले लिया. वोटिंग के वक्त भी राजस्थान के पाली, बीकानेर, झालावाड़ और नागौर जिलों में ईवीएम से छेड़छाड़ की खबरें सामने आई थीं. चुनाव आयोग ने पाली विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अफसर महावीर का तबादला कर दिया है और उनकी जगह जोधपुर के राकेश को पाली का रिटर्निंग अफसर का चार्ज दिया गया है.
#WATCH: A ballot unit was found lying on road in Shahabad area of Kishanganj Assembly Constituency in Baran district of Rajasthan yesterday. Two officials have been suspended on grounds of negligence. #RajasthanElections pic.twitter.com/yq7F1mbCFV
— ANI (@ANI) December 8, 2018
Two officials have been suspended in connection with the incident where a ballot unit was found lying on road in Shahabad area of Kishanganj Assembly Constituency in Baran district of Rajasthan. #RajasthanElections pic.twitter.com/FvCOgdkgof
— ANI (@ANI) December 8, 2018
विधानसभा चुनाव के मतदान के दौरान फतेहपुर विधानसभा सीट के 4 पोलिंग बूथ पर कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच जमकर हिंसा, पत्थरबाजी और आगजनी हुई थी. दोनों पार्टियों के समर्थकों ने दो बाइक को आग लगा दी और उस बस के शीशे भी तोड़ दिए, जो पोलिंग पार्टी के साथ आई थी. दोनों पार्टियों के समर्थक उस अफवाह के बाद भिड़ गए, जिसमें कहा गया कि इन बूथों पर फर्जी मतदान हो रहा है. गौरतलब है कि शुक्रवार शाम आए एग्जिट पोल के नतीजों में बीजेपी को बड़ा झटका लगा.
आंकड़ों के मुताबिक इस बार राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनती दिखाई दे रही है. इंडिया न्यूज-नेता के एग्जिट पोल के मुताबिक कांग्रेस को इस बार 112 सीट मिल सकती हैं. वहीं बीजेपी को 80 सीट मिलने के आसार हैं. बाकी 7 सीट अन्य को मिल सकती हैं. राजस्थान में इस बार बीजेपी का वोट प्रतिशत भी गिरकर 38 फीसदी हो सकता है. वहीं कांग्रेस का वोट प्रतिशत 44 फीसदी तक हो सकता है.