चुरू. राजस्थान में 7 दिसंबर को हुए विधानसभा चुनाव परिणाम घोषित हो गए हैं. चुरू सीट पर बीजेपी के राजेंद्र राठौड़ कांग्रेस के रफीक मंडेलिया को हराकर जीत गए हैं. मतदान एक ही चरण में हुआ था. मैदान में बीजेपी के मौजूदा विधायक राजेंद्र राठौड़ (63) और कांग्रेस के रफीक मंडेलिया (57) के बीच कांटे की टक्कर रही. बीजेपी के लिए यह सीट बेहद अहम है क्योंकि मौजूदा हालात को देखते हुए वह दोबारा सत्ता में वापसी करने की जुगत में लगी. वहीं कांग्रेस भी तैयारियों में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी. युवाओं को तरजीह न देते हुए बीजेपी और कांग्रेस ने इस बार अनुभवी उम्मीदवारों को मैदान में उतारा था.
Churu constituency Election Results 2018 Rajasthan Vidhan Sabha LIVE Updates:
06.37 बजे: भाजपा के राजेंद्र राठौड़ जीत गए हैं. उन्हें 81307 वोट मिले. वहीं कांग्रेस के रफीक मंडेलिया को कड़ी टक्कर के साथ 80116 वोट मिले.
06.19 बजे: 88 सीट के नतीजे घोषित, 49 कांग्रेस के पास, 26 भाजपा के पास और 13 सीट अन्य के पास.
06.01 बजे: 83 सीट के नतीजे घोषित, 46 कांग्रेस के पास, 25 भाजपा के पास और 12 सीट अन्य के पास.
05.53 बजे: 68 सीट के नतीजे घोषित, 33 कांग्रेस के पास, 24 भाजपा के पास और 11 सीट अन्य के पास.
05.35 बजे: 51 सीट के नतीजे घोषित, 26 कांग्रेस के पास, 15 भाजपा के पास और 10 सीट अन्य के पास.
05.17 बजे: 45 सीट के नतीजे घोषित, 22 कांग्रेस के पास, 14 भाजपा के पास और 9 सीट अन्य के पास.
04.58 बजे: 33 सीट के नतीजे घोषित, 15 कांग्रेस के पास, 10 भाजपा के पास और 8 सीट अन्य के पास.
04.40 बजे: 16 सीट के नतीजे घोषित, 6 कांग्रेस के पास, 6 भाजपा के पास और 4 सीट अन्य के पास.
04.22 बजे: चुनाव आयोग ने 14 सीट पर नतीजे घोषित किए. कांग्रेस 5, भाजपा 6 और अन्य ने 3 सीट जीती.
04.03 बजे: कांग्रेस ने अभी भी बढ़त बनाई हुई है. चुनाव आयोग सभी सीटों पर जल्द ही नतीजे घोषित करेगा.
03.46 बजे: कांग्रेस ने कई सीटों पर भाजपा को मात दे दी है. चुनाव आयोग ने 9 सीटों पर नतीजे घोषित किए इनमें से 4 सीट कांग्रेस, 4 सीट भाजपा और 1 सीट अन्य के पास गई.
03.33 बजे: कांग्रेस चुनाव आयोग के मुताबिक 199 में से 102 सीटों पर आगे है. भाजपा के पास 69 सीट और अन्य के पास 28 सीट हैं.
03.20 बजे: चुनाव आयोग ने 6 सीटों पर नतीजे घोषित किए. कांग्रेस 2 सीट जीत गई है. भाजपा ने 4 सीट जीती.
03.03 बजे: कांग्रेस ने राजस्थान की 199 सीटों में से 101 सीटें हासिल की हैं. भाजपा ने 72 सीट हासिल कीं. अन्य के खाते में 26 सीटें.
02.49 बजे: कांग्रेस के रफिक मंडेलिया 1821 वोटों की बढ़त बनाकर चूरू सीट पर सबसे आगे हैं. वहीं भाजपा के राजेंद्र राठौर दूसरे स्थान पर हैं.
02.34 बजे: कांग्रेस के रफिक मंडेलिया 62823 वोटों की बढ़त बनाकर चूरू सीट पर सबसे आगे हैं. वहीं भाजपा के राजेंद्र राठौर 61002 वोट के साथ दूसरे स्थान पर हैं.
02.20 बजे: भाजपा के हाथ से निकलती सत्ता. कांग्रेस के पास 100 सीटों के साथ बहुमत, भाजपा के पास 74 सीट और अन्य के पास 25 सीट.
02.05 बजे: ताजा रुझानों में कांग्रेस को एक बार फिर मिली बहुमत. कांग्रेस के पास 101 सीट, भाजपा के पास 71 सीट और अन्य के पास 27 सीट
01.49 बजे: कांग्रेस बहुमत के लिए लड़ती हुई. 99 सीट पर कांग्रेस लटकी, भाजपा के पास 74 सीट, 26 सीट अन्य के पास.
01.24 बजे: कांग्रेस के हाथ से फिर बहुमत निकल गई है. कांग्रेस के पास 95 सीट, भाजपा के पास 77 सीट और अन्य के पास 27 सीट हैं.
01.10 बजे: कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के रुझानों में 101 सीट के साथ बढ़त बनाई हुई है. वहीं भाजपा के पास 73 सीट और अन्य के पास 25 सीट है.
12.57 बजे:भाजपा के राजेंद्र राठौर 51926 वोटों की बढ़त बनाकर चूरू सीट पर सबसे आगे हैं. वहीं कांग्रेस के रफिक मंडेलिया 49267 वोट के साथ दूसरे स्थान पर हैं.
12.44 बजे: ताजा रुझानों में कांग्रेस के हाथ से बहुमत फिसली. कांग्रेस के पास 98 सीट, भाजपा के पास 77 सीट और अन्य के साथ 24 सीट हैं.
12.30 बजे: कांग्रेस बहुमत के पार. कांग्रेस 104 सीट के साथ बड़ी जीत के करीब. भाजपा के पास 72 सीट और अन्य के पास 23 सीट हैं.
12.06 बजे: भाजपा के राजेंद्र राठौर 4815 वोटों की बढ़त बनाकर चूरू सीट पर सबसे आगे हैं. वहीं कांग्रेस के रफिक मंडेलिया दूसरे स्थान पर हैं.
11.53 बजे: कांग्रेस अपनी बहुमत को बनाए हुए है. अभी कांग्रेस के हाथ 101 सीट हैं. वहीं भाजपा के पास 76 सीट हैं. 22 सीट अन्य के पास हैं.
11.40 बजे: ताजा रुझानों में कांग्रेस के पास 100 सीट हैं. भाजपा के पास सीटों में कमी आ रही हैं. 74 सीटों के साथ भाजपा दूसरे स्थान पर और 25 सीटें अन्य के पास हैं.
11.27 बजे: कांग्रेस ने बहुमत के साथ बढ़त बनाकर रखी हुई है. भाजपा के पास केवल 75 सीट और कांग्रेस के पास 100 सीट हैं. वहीं अन्य के पास 24 सीट हैं.
11.14 बजे: भाजपा की सीटें कम होती हुईं, कांग्रेस बढ़त बनाए हुए. भाजपा के पास 74 सीट, कांग्रेस के पास 101 सीट, अन्य के पास 24 सीट.
11.00 बजे: शुरुआती रुझानों में कांग्रेस के हाथ से बहुमत फिसलती दिखी लेकिन बढ़त बनाए हुए कांग्रेस को बहुमत के लिए 100 सीटें मिल ही गई हैं. वहीं कांग्रेस को टक्कर दे रही भाजपा के पास 77 सीट है. अन्य के पास 22 सीट हैं.
10.47 बजे: शुरुआती रुझानों में कांग्रेस के पास 102 सीटों के साथ बहुमत और भाजपा के पास 76 सीट. वहीं अन्य के पास 21 सीट हैं.
10.34 बजे: रुझानों के मुताबिक कांग्रेस 101 सीटों के साथ बहुमत के साथ आगे. भाजपा के पास 81 सीट और अन्य के पास 16 सीट है. राजस्थान की 199 सीट पर हुए चुनाव में कांग्रेस को बहुमत मिलने वाली है. कांग्रेस बहुमत के साथ जीत सकती है.
10.20 बजे: राजस्थान की 199 सीटों पर हुए चुनाव परिणाम के रुझानों के मुताबिक कांग्रेस ने तेजी से बढ़त बनाते हुए बहुमत हासिल कर ली है. कांग्रेस के पास 100 सीट भाजपा के पास केवल 80 सीट और अन्य के पास 17 सीट हैं.
10.07 बजे: रुझानों में कांग्रेस ने बढ़त बनाते हुए बहुमत की सीट हासिल कर ली है. कांग्रेस के पास 100 सीट हैं. भाजपा के पास 77 सीट और अन्य के पास 18 सीट हैं.
9.55 बजे: कांग्रेस बढ़त बनाकर बहुमत से केवल 10 सीट दूर है. कांग्रेस के पास 90 सीटें हैं. वहीं भाजपा के पास 79 सीटें और 12 सीट अन्य के पास हैं.
9.43 बजे: शुरुआती रुझान के अनुसार कांग्रेस बढ़त बनाए हुए है. इसी के बाद कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जश्न की तैयारी कर ली है. हालांकि कांग्रेस ने अपने कार्यकर्ताओं को सलाह दी है कि जश्न अभी न मनाया जाए. जश्न मनाने के लिए संयम बनाए रखें. वहीं सेंसेक्स तेजी से 527 पॉइंट गिर गया है. सेंसेक्स गिरने का कारण आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल के इस्तीफे के कारण भी गिरा है.
9.30 बजे: कांग्रेस 90 सीटों की बढ़त के साथ रुझानों में आगे. भाजपा के पास 70 सीट और अन्य के पास 8 सीट हैं.
9.18 बजे: शुरुआती रुझान में कांग्रेस ने 82 सीटों से बढ़त बना ली है. भाजपा 65 सीटों के साथ कांग्रेस के पीठे हैं वहीं अन्य के पास 8 सीटे हैं.
9.05 बजे: राजस्थान में कांग्रेस तेजी से बढ़त बना रही है. कांग्रेस 77 सीटों से बढ़त बनाए हुए है वहीं भाजपा के पास 55 सीट हैं. 5 सीट अन्य के पास हैं.
8.49 बजे: ताजा रुझान से पता चला है कि 55 सीटों पर कांग्रेस आगे है. इसमें बाजपा के पास 35 सीटें आई हैं. अन्य के खाते में 2 सीट आई है.
8.35 बजे: तेजी से बदलते आंकड़ों के अनुसार ताजा रुझान में कांग्रेस के पास 26 सीट और भाजपा के पास 13 सीट हैं. कुल 39 सीटों के रुझान आए.
8.26 बजे: ताजा रुझान के मुताबिक राजस्थान में 12 सीट पर कांग्रेस आगे है. अभी 16 सीट के रुझान आए हैं जिनमें 4 भाजपा के पास हैं.
8.14 बजे: पहला रुझान आ गया है अभी चुरू सीट का रुझान आना बाकी है. राजस्थान चुनाव नतीजों के पहला रुझान 10 सीटों पर आया है जिसके हिसाब से 4 सीट बाजपा के पास और 6 कांग्रेस के पास गईं.
8.00 बजे: राजस्थान विधानभा चुनाव 2018 के परिणाम के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है. चुनाव नतीजों से पता चल जाएगा की बीजेपी के राजेंद्र राठौड़ और कांग्रेस के रफीक मंडेलिया के महामुकाबले में कौन विजेता बनेगा. पहला रुझान जल्द ही आने वाला है.
लिहाजा मंडेलिया और राठौड़ दोनों ही राजस्थान की राजनीति के मंझे हुए खिलाड़ी हैं. रफीक चुरू के सबसे अमीर उम्मीदवार हैं. अगर साथ में पत्नी की भी संपत्ति को मिलाया जाए तो आंकड़ा 58 करोड़ 22 लाख 81 हजार रुपये बैठता है. उनके बाद नंबर आता है राजेंद्र राठौड़ का, जिनकी पत्नी सहित संपत्ति 25 करोड़ 54 लाख रुपये है. साल 2013 की बात करें तो राजेंद्र राठौड़ को 83874 वोट मिले थे. वहीं कांग्रेस हाजी मकबूल मंडेला को 60007 वोट. राठौड़ का वोट प्रतिशत 55.21 और हाजी का 39.46 रहा था.
सीपीएम की तरफ से खड़े हुए रामकरन चौधरी को महज 1620 वोट ही मिले थे. बसपा के धनपत को भी 1616 वोटों से ही संतुष्ट करना पड़ा था. चुरू विधानसभा सीट पर 193406 मतदाता हैं. साल 2013 में इस सीट से 15 पुरुष उम्मीदवारों ने पर्चा भरा था. हैरानी की बात है कि कोई महिला उम्मीदवार चुनाव में खड़ी नहीं हुई थी. इनमें से 6 लोगों ने नामांकन वापस ले लिया था और सिर्फ 9 लोगों ने चुनाव लड़ा था.
2013 में यह थी स्थिति:
उम्मीदवार पार्टी वोट प्रतिशत कितने वोट मिले
राजेंद्र राठौड़ बीजेपी 55.21 83874
हाजी मकबूल कांग्रेस 39.46 60007
रामकरन चौधरी सीपीएम 1.06 1620
भारत में बेंगलुरु में 2, नागपुर में 2, तमिलनाडु में 2 और अहमदाबाद में 1…
पूर्व भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा अब अपने बेटे की परवरिश में व्यस्त नजर आ…
सीएम आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि आज आगामी विधानसभा चुनावों की तारीखों की…
आरोपी युवक पड़ोस का रहने वाला है। लड़की उसे पहले जानती थी। इस बात का…
गिरफ्तारी के 15 घंटे के बाद बिना शर्त जमानत मिलने के बाद जनसुराज के संस्थापक…
2020 विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों की घोषणा 6 जनवरी को हुई थी। सभी 70…