राजस्थान. आज राजस्थान में विधानसभा चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है. चुनाव प्रचार में सभी पार्टियों के दिग्गज नेता जुटे हुए हैं. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आज राजस्थान के जयपुर में रैली की. उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए अगस्ता वेस्टलैंड मामले को भी उठाया. उन्होंने मामले में बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल के बहाने कांग्रेस पर हमला किया. उन्होंने कहा, ‘विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है. हमने बिचौलिए को पकड़ा तो क्या गलत किया? क्या विपक्ष उसे बचाना चाहता है?’
उन्होंने कांग्रेस पर गरजते हुए कहा, ‘कांग्रेस अपने परंपरागत जातिवाद, परिवारवाद और तुष्टीकरण के मुद्दों पर चुनाव लड़ने का प्रयास कर रही है. हमने प्रयास किया कि राजस्थान का विकास, भविष्य और गरीब कल्याण के मुद्दों पर चुनाव आगे जाए. हमें पूरी उम्मीद है जनता हमें स्वीकार चुकी है और यहां बहुमत से हमारी सरकार बनेगी.’ उन्होंने कांग्रेस के मुख्यमंत्री चेहरे पर भी तंज कसा और कहा, ‘यहां हर वॉर्ड का नेता खुद को मुख्यमंत्री चेहरा मान रहा है. इससे कांग्रेस के नेतृत्व में कमी का पता चलता है.’
उन्होंने राजस्थान में किए गए पार्टी चुनाव प्रचार के बारे में बताते हुए कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान में कई जनसभाएं की हैं. भाजपा ने राज्य में कुल 222 सभाएं और 15 रोड शो किए.’ उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि भाजपा का 2014 के बाद हुए विधानसभा चुनावों में प्रदर्शन अच्छा रहा. हम राजस्थान में इसे दोहराने जा रहे हैं. राज्य और केन्द्र की अनेक योजनाओं के जो लाभार्थी रहे हैं, उनका सीधा समर्थन हमें देखने को मिला है. यहां की जनता ने कांग्रेस की नकारात्मक राजनीति को पूरी तरह से नकार दिया है और हमें अपना आशीर्वाद दिया है.
आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा ऐलान…
बांसुरी ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने अभी तक इमामों और मौलवियों…
चर्चा है कि बांग्लादेशी कट्टरपंथी अब देश के राष्ट्रपति और सेना प्रमुख को जबरन हटा…
अशोक गहलोत ने कहा कि मनमोहन सिंह जी देश के पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जिनका…
अगर आप भी रिलायंस जियो या भारती एयरटेल के महंगे मोबाइल रिचार्ज से तंग आ…
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) ने पश्चिम बंगाल, बिहार, ओडिशा, छत्तीसगढ़, झारखंड, अंडमान और निकोबार द्वीप…