Amit Shah on Agusta Westland: राजस्थान विधानसभा चुनाव के प्रचार में जुटे अमित शाह ने अगस्ता वेस्टलैंड केस में बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल के बहाने कांग्रेस पर हमला किया. उन्होंने कहा कि विपक्ष बिचौलिए को बचाना चाहती है.
राजस्थान. आज राजस्थान में विधानसभा चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है. चुनाव प्रचार में सभी पार्टियों के दिग्गज नेता जुटे हुए हैं. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आज राजस्थान के जयपुर में रैली की. उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए अगस्ता वेस्टलैंड मामले को भी उठाया. उन्होंने मामले में बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल के बहाने कांग्रेस पर हमला किया. उन्होंने कहा, ‘विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है. हमने बिचौलिए को पकड़ा तो क्या गलत किया? क्या विपक्ष उसे बचाना चाहता है?’
उन्होंने कांग्रेस पर गरजते हुए कहा, ‘कांग्रेस अपने परंपरागत जातिवाद, परिवारवाद और तुष्टीकरण के मुद्दों पर चुनाव लड़ने का प्रयास कर रही है. हमने प्रयास किया कि राजस्थान का विकास, भविष्य और गरीब कल्याण के मुद्दों पर चुनाव आगे जाए. हमें पूरी उम्मीद है जनता हमें स्वीकार चुकी है और यहां बहुमत से हमारी सरकार बनेगी.’ उन्होंने कांग्रेस के मुख्यमंत्री चेहरे पर भी तंज कसा और कहा, ‘यहां हर वॉर्ड का नेता खुद को मुख्यमंत्री चेहरा मान रहा है. इससे कांग्रेस के नेतृत्व में कमी का पता चलता है.’
LIVE : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @AmitShah जी की प्रेसवार्ता। #म्हारा_वोट_भाजपा_को https://t.co/mHzE1VywZl
— BJP Rajasthan (@BJP4Rajasthan) December 5, 2018
उन्होंने राजस्थान में किए गए पार्टी चुनाव प्रचार के बारे में बताते हुए कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान में कई जनसभाएं की हैं. भाजपा ने राज्य में कुल 222 सभाएं और 15 रोड शो किए.’ उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि भाजपा का 2014 के बाद हुए विधानसभा चुनावों में प्रदर्शन अच्छा रहा. हम राजस्थान में इसे दोहराने जा रहे हैं. राज्य और केन्द्र की अनेक योजनाओं के जो लाभार्थी रहे हैं, उनका सीधा समर्थन हमें देखने को मिला है. यहां की जनता ने कांग्रेस की नकारात्मक राजनीति को पूरी तरह से नकार दिया है और हमें अपना आशीर्वाद दिया है.