ब्रिटेन, इटली,कनाडा और नीदरलैंड और इटली ने कहा है कि अगर नेतन्याहू उनके देश में आते हैं तो उन्हें अरेस्ट कर लेंगे।
चीन के हुनान प्रांत में पिंगजियांग काउंटी के वांगू क्षेत्र में भूविज्ञानियों ने सोने के विशाल भंडार की खोज की है. बता दें चीन विश्व का सबसे बड़ा सोना उत्पादक है. वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के मुताबिक 2023 में वैश्विक सोने के उत्पादन में चीन का योगदान करीब 10% था. इस नई खोज से अब यह आकड़ा और भी बढ़ सकता है.
Sachin Pilot on Rajasthan Chief Minister Post: विधानसभा चुनाव 2018 के परिणाम आने के बाद अभी तक पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री पद के लिए किसी नाम की घोषणा नहीं की गई है. पार्टी आलाकमान ने अशोक गहलोत के नाम पर मुहर लगा दी है लेकिन कांग्रेस राजस्थान अध्यक्ष सचिन पायलट इस फैसले से संतुष्ट नहीं हैं.
Mayawati BSP Assembly Elections 2018 Performance: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की बुलाई विपक्षी दलों की बैठक में ना बीएसपी सुप्रीमो मायावती गईं और ना ही एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव गए. दोनों यूपी में एक साथ हैं और कांग्रेस को भाव देने के मूड में नहीं हैं. दोनों की चाहत थी कि कांग्रेस दूसरे राज्यों में चुनाव में उनको साथ ले पर वो बात बनी नहीं. यूपी में इन दोनों को कांग्रेस की जरूरत नहीं है और वहां कांग्रेस इनकी चिरौरी करने को मजबूर है. राजस्थान और मध्य प्रदेश में कांग्रेस बहुमत से पीछे रह गई है तो उसे बीएसपी के 6 और 2 विधायकों के समर्थन की जरूरत है. बहनजी ने कह भी दिया है कि बीजेपी को रोकने के लिए सपोर्ट करेंगे. विधायक तो बहनजी के पास छत्तीसगढ़ में भी 2 हैं लेकिन वहां कांग्रेस अकेले दो तिहाई बहुमत के पार है.
Rajasthan Cow Minister Otaram Dewasi Fail: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 में राज्य के गाय मंत्री ओटाराम देवासी अपनी सीट हार गए हैं. वो देश के इकलौते गाय मंत्री थे. सिरोही सीट से ओटाराम देवासी भाजपा से खड़े हुए थे वो निर्दलीय खड़े हुए कांग्रेस के बागी नेता संयम लोढ़ा से हार गए हैं.
Rajasthan Assembly Election Results 2018 Vote Seat Share Data Analysis: पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में नोटा ने बहुत कमाल किया है. नोटा को मिले वोट इतने रहे कि कई सीट पर वो अगर हारे कैंडिडेट को मिल जाते तो वो जीत जाता. मध्य प्रदेश में करीब दो दर्जन ऐसी सीटें दिखीं. राजस्थान में बीजेपी 7 और कांग्रेस 13 सीटें नोटा से कम वोट के मार्जिन से हारी है.
Rajasthan Government CM Swearing-In Highlights: राजस्थान में कांग्रेस ने अशोक गहलोत को मुख्यमंत्री और सचिन पायलट को उप मुख्यमंत्री बनाने का एलान किया है. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 में राहुल गांधी की कांग्रेस को जीत हासिल हुई है और पार्टी ने 99 सीटों पर जीत हासिल की. वहीं भाजपा को सिर्फ 73 सीटों पर ही संतोष करना पड़ा. राजस्थान में बहुमत के लिए 100 सीटों की जरूरत है. ऐसे में मायावती की बसपा और अखिलेश यादव की सपा अपने जीते विधायकों के साथ अपना समर्थन कांग्रेस पार्टी को सौंप चुके हैं. अब सवाल है कि राजस्थान में अगले सीएम अनुभवी अशोक गहलौत होंगे या युवाओं के चेहरे सचिन पायलट.
Narendra Modi Trolled for calling Sonia Gandhi Widow: चुनाव प्रचार में जुटे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई बार जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान एक भाषण में उन्होंने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को कांग्रेस की विधवा कहकर संबोधित किया. इसी भाषण की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई जिसपर जनता प्रधानमंत्री से नाराज हो गई है.
EVM Found on NH: राजस्थान में 199 विधानसभा सीटों पर शुक्रवार को मतदान हुआ था. राज्य में सरकार बनाने के लिए 101 सीटों की जरूरत है. वोटिंग के बाद राजस्थान के बरन जिले के किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्र के शाहबाद इलाके में ईवीएम मिलने से हड़कंप मच गया. इसके बाद चुनाव आयोग ने दो अफसरों को सस्पेंड कर दिया.
EVM at BJP Candidate House: राजस्थान में विधानसभा चुनाव 2018 के मतदान हो चुके हैं. मतदान के बाद खबर आई की पाली सीट से खड़े भाजपा प्रत्याशी के घर ईवीएम है. इसी के बाद रिटर्निंग अधिकारी को हटा दिया गया और ईवीएम को चुनाव प्रक्रिया से बाहर कर दिया.