PWL Season 4: प्रो रेसलिंग लीग की शुरुआत 14 जनवरी से, पहले दिन पहलवान बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट पर रहेंगी नजरें

PWL Season 4: प्रो रेसलिंग सीजन 4 की शुरुआत 14 जनवरी से होने जा रही हैं. प्रो रेसलिंग लीग का पहला मैच एनसीआर पंजाब रॉयल्स (NCR Punjab Royals) और मुंबई महारथी (mumbai marathi) के बीच खेला जाएगा. इस मैच में फैन्स की नजर पहलवान बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट पर टिकी होंगी.

Advertisement
PWL Season 4: प्रो रेसलिंग लीग की शुरुआत 14 जनवरी से, पहले दिन पहलवान बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट पर रहेंगी नजरें

Aanchal Pandey

  • January 13, 2019 11:33 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. PWL Season 4: प्रो रेसलिंग लीग (पीडब्ल्यूएल) के सीजन 4 की शुरुआत 14 जनवरी को होगी. प्रो रेसलिंग लीग सीजन-4 (PWL Season 4) में शुरुआती मुकाबला एनसीआर पंजाब रॉयल्स और मुंबई महारथी के बीच खेला जाएगा. ये मुकाबला शाम सात बजे से खेला जाएगा. प्रो रेसलिंग लीग का फैन्स बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस मैच में फैन्स की नजर पहलवान बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट पर टिकी होंगी.

पीडब्ल्यूएल सीजन का चौथा संस्करण 14 जनवरी से शुरू होकर 31 जनवरी तक चलेगा, इस सीजन की विजेता टीम को 1.9 करोड़ रूपये और उप विजेता को 1.1 करोड़ रूपये की राशि की ईनामी धन राशि मिलेगी. प्रो रेसलिंग लीग सीजन 4 से एम योद्धा लीग में पदार्पण कर रही है. MP से पहली बार कोई टीम खेल की किसी लीग में हिस्सा ले रही है. एम योद्धा के अलावा इस लीग में यूपी दंगल, हरियाणा हैमर्स, दिल्ली सुल्तांस, मुंबई मराठी, और एनसीआर पंजाब रॉयल्स सहित कुछ छह टीमें हैं.

मुंबई महारथी की टीम इस प्रकार है. विनेश फोटगाट 53 किलोग्राम, बेतजाबेथ आरगुएलो 57 किलोग्राम, शिलपी यादव 62 किलोग्राम, जनीत नेमथ 76 किलोग्राम, इब्राजिम ललयासोव 57 किग्रा, हरफूल 65 किग्रा, सचिन राठी 74 किग्रा, दीपक पुनिया 86 किग्रा, बेसतीव वलादिसलाव 125 क्रिग्रा.

पंजाब रॉयलस की टीम इस प्रकार है- अंजू 53 किग्रा, मिमि हरिसतोवा 57 किग्रा, अनिता 62 किग्रा, अलिना मखिनिया सतादनिक 76 किग्रा, नितिन राठी 57 किग्रा, बजरंग पूनिया 65 किग्रा, अमित धनकर 74 किग्रा, डातो मारसागिसविली 86 किग्रा, कोरीय जारविस 125 किग्रा.

Pro Wrestling League: 14 जनवरी से शुरू होगा कुश्ती का महामुकाबला, दुनियाभर के पहलवानों की होगी भिडंत

Pro Wrestling League 4 Players Draft Highlights: मुंबई महारथी की तरफ से खेलेंगी विनेश फोगाट, पंजाब की तरफ से खेलेंगे बजरंग पूनिया

Tags

Advertisement